• breaking
  • Chhattisgarh
  • crime
  • पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर पंचायत उतई पाटन और अमलेश्वर के क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च….

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर पंचायत उतई पाटन और अमलेश्वर के क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च….

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे ने किया फ्लैग मार्च का नेतृत्व…

लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और अनिवार्य मास्क पहने की की गई अपील..

पूर्व की तुलना में यह लॉकडाउन होगा ज्यादा सख्त…

इस बार किराना दुकानें भी रहेंगी बंद, दवा दुकानें भी शाम 5:00 बजे तक ही खुली रहेंगी..

दुर्ग – पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश गिरिपुंजे के द्वारा दुर्ग जिले के नगरी निकाय क्षेत्रों में दिनांक 23 से 29 जुलाई तक लागू होने वाले संपूर्ण लॉकडाउन को प्रभावी बनाने हेतु आज अनु विभाग पाटन के थाना क्षेत्रों पाटन अमलेश्वर एवं उतई में सघन फ्लैग मार्च निकलवाया गया।
थाना उतई के नगर पंचायत क्षेत्रों तथा रिसाली नगर निगम से जुड़े जोरातराई मोरीद डुडेरा के ग्राम क्षेत्रों में सघन फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च में इन सभी क्षेत्रों के वासियों को लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने की हिदायत दी गई सभी को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई और अत्यंत चिकित्सकीय संबंधी आवश्यकता होने पर ही मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने की समझाइश दी गई।
नगर पंचायत पाटन क्षेत्र में भी थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकालकर नगर वासियों को लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की समझाइश दी गई।
इसी प्रकार अमलेश्वर क्षेत्र में अमलेश्वर और साकरा ग्रामों में थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक विजय ठाकुर एवं थाना स्टाफ के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से लॉक डाउन का पूर्ण पालन करने की अपील की गई।

अनुभाग पाटन के सीमावर्ती जिलों से अनावश्यक आवाजाही को रोकने हेतु अमलेश्वर थाना क्षेत्र में महादेव घाट पर थाना पाटन क्षेत्र में तरीघाट और ठकुराइन टोला पर थाना रानी तराई क्षेत्र में कौहीं पुलिया के पास नाकाबंदी की व्यवस्था लगाई गई है।

ADVERTISEMENT