- Home
- Chhattisgarh
- education
- मुख्यमंत्री ने किया ‘छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष’ का विमोचन…
मुख्यमंत्री ने किया ‘छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष’ का विमोचन…
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में श्री महावीर अग्रवाल द्वारा संकलित ‘छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक में छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं और बोलियों के व्याकरण, लोकोक्ति-मुहावरे और दैनिक जीवन में प्रयुक्त व्यवहारिक शब्दों का संकलन किया गया है। इसका उपयोग तीनों भाषाओं और बोलियों के पाठक अपने ज्ञानसंवर्धन के लिए सहजता से कर पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री अग्रवाल को छत्तीसगढ़ी-हिंदी-अंग्रेजी बातचीत कोष के प्रकाशन पर शुभकामना देते हुए कहा कि यह पुस्तक अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा को और समृद्ध करेगी। इस अवसर पर योगाचार्य श्री मंगलम दास मंगलम तथा अयूब खान भी उपस्थित थे।