- Home
- Chhattisgarh
- नगर पालिक निगम रिसाली में एसएलआरएम सेंटर रुआबाँधा में गोधन न्याय केंद्र की शुरुआत की गयी…..
नगर पालिक निगम रिसाली में एसएलआरएम सेंटर रुआबाँधा में गोधन न्याय केंद्र की शुरुआत की गयी…..
भिलाई दुर्ग – शासन की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजनांतर्गत नगर पालिक निगम रिसाली में एसएलआरएम सेंटर रुआबाँधा में गोधन न्याय केंद्र की शुरुआत की गयी.
इस कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से हरेली त्यौहार में होने वाली हल (नांगर)गैती रापा कुदाल एवं अन्य कृषि उपकरणों की पूजा से की गयी तत्पश्चात किसानों से गोबर क्रय आरम्भ किया गया. क्षेत्र के 41किसानों एवं खटाल मालिकों ने उक्त केंद्र पर अपना पंजीयन कराया तथा 24 किसानों ने गोबर का विक्रय इस केंद्र पर किया इस केंद्र में लगभग 3906 kg गोबर का क्रय किया गया. उक्त अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया आने वाले समय मे 4 अन्य स्थानों slrm सेंटर टंकी मरोदा , डूंडेरा तथा पुरैना एवं निर्माणाधीन गोठान नेवई में भी गोधन न्याय केंद्र क्रमिक रूप से खोले जायेंगे
इस अवसर पर निगम के निवृतमान पार्षदगण , एल्डरमैन तथा निगम के आयुक्त , नोडल अधिकारी, कार्यपालन अभियंता अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण तथा बड़े पैमाने पर गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





