• Chhattisgarh
  • social news
  • लायंस क्लब भिलाई रॉयल की मेडिकल एक्टिविटी सम्पन्न हुई….

लायंस क्लब भिलाई रॉयल की मेडिकल एक्टिविटी सम्पन्न हुई….

लायंस क्लब भिलाई रॉयल की मेडिकल एक्टिविटी बहुत ही हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई। मेडिकल एक्टिविटी का आज  दिन थम था जिसमे की हमने प्रथम दिन छावनीथाना भिलाई से शुरुवात की।

भिलाई –  महामारी से पूरा विश्व जुझ रहा है उसमें हमारे पुलिस महकमे ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमारी रक्षा की है हमारा भी उनके प्रति कुछ दायित्व बनता है इसी कड़ी में हमने आज सुबह 10 बजे छावनी थाना परिसर  में पूरे पुलिस स्टाफ़ को इम्युनिटी बढ़ाने हेतु होमियोपैथी की दवाई, सेनेटाइजर और मास्कप्रदान किया।

जिसमे की लायंस क्लब भिलाई रॉयल की तरफ से वहाँ पर 80 पुलिस कर्मि जो दिन और रात की परवाह किये बगैर समाज को कोरोना जैसी महामारी से बचाने हेतु तत्पर है। क्लब की तरफ से की गई आज एक्टिविटी में पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक माननीय वीरेंद्र सतपति, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चन्दाकर , छावनी थाना पुलिस निरक्षक विनय बघेल एवं अन्य पुलिसकर्मी  उपस्थित थे और उन्हीके साथ लायंस क्लब इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233C के रीजन 6 के रीजन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल क्लब अध्यक्ष लायन चन्द्रेश शर्मा, उपाध्याय लायनआशीष जिंदल, सचिव लायन अभिषेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष लायन मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन शान्ति लाल, लायन सतीश बाघमार जी, लायन गुलशनकुकरेजा, लायन रितेश अग्रवाल, लायन नितेश अग्रवाल,लायन मुकेश अग्रवाल, लायन जितेन्द्र अग्रवाल, लायनललित अग्रवाल, लायन प्रकाश डाहके आदि सदस्यउपस्थित थे.

ADVERTISEMENT