- Home
- business
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- निर्यात कर के विषय पर चेम्बर मिला निगम आयुक्त से, मिलकर प्रावधान पर चर्चा की…
निर्यात कर के विषय पर चेम्बर मिला निगम आयुक्त से, मिलकर प्रावधान पर चर्चा की…

निर्यात कर के विषय पर चेम्बर मिला निगम आयुक्त से मिला,कर प्रावधान पर चर्चा की…
भिलाई। छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई का एक दल महामंत्री अजय भसीन व गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय से मिला।
महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि नगर निगम भिलाई द्वारा निर्यातकर नही देने वाले उद्योग संचालकों को नोटिस के बाद चेम्बर का दल व उद्योग संचालक आयुक्त महोदय को ज्ञापन देकर कर प्रावधान की जानकारी दी।
ज्ञापन में जानकारी दी गई कि 2016 में जी एस टी कर लागू होने के बाद 2017 में शासन द्वारा कर प्रावधान में उल्लेख किया गया है कि जी एस टी लागू होने के पश्चात सारे करो को जी एस टी में समाहित कर दिया गया है,ऐसे में अन्य किसी कर का ओचित्य नही रहेगा।
दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्रा ने आयुक्त महोदय से कहा कि संविधान में उल्लेखित है शराब,मादक व पेट्रोलियम पदार्थ को छोड़कर सभी करो को जी एस टी में समाहित किया गया है इस उल्लेख का अध्ययन कर अवलोकन करें एवं इस आदेश को फिलहाल शिथिल करे।
आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि भिलाई उद्योगिक क्षेत्र में अधिकांश उद्योग स्टील उद्योग है बहुत कम मार्जिन में व्यापार किया जाता है ,ऐसे में निर्यात कर का बोझ प्रतिस्पर्धा बाजार में हमे कमजोर करेगा।
आयुक्त महोदय ने चेम्बर के प्रस्ताव पर अध्ययन कर पुनः चेम्बर को विश्वास में लेकर आगे की कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी।
आयुक्त महोदय से मुलाकात सार्थक रही।
जे पी गुप्ता,महेश बंसल,कर्म जीत बेदी,अतुल चंद साहू,आशीष अग्रवाल,भोला नाथ सेठ,अनिल अग्रवाल,मनोहर कृष्णानी,विनोद सोनी,इन्चित राय अनेक उद्योगपति उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






