- Home
- business
- Chhattisgarh
- social news
- प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनी बालोद के श्रीमती श्रद्धा साहू का बर्तन बैंक अब श्रुति फाउंडेशन दुर्ग ने स्थापित की बर्तन बैंक…
प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनी बालोद के श्रीमती श्रद्धा साहू का बर्तन बैंक अब श्रुति फाउंडेशन दुर्ग ने स्थापित की बर्तन बैंक…

प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनी बालोद के श्रीमती श्रद्धा साहू का बर्तन बैंक अब श्रुति फाउंडेशन दुर्ग ने स्थापित की बर्तन बैंक…
दुर्ग। कहते हैं की सेवा की भावना बच्चों के संस्कार में बसती है बच्चे जब छोटे हो तब उन्हें संस्कार के माध्यम से जिस रंग रूप में आप ढाले वह बड़े होकर वैसे ही ढल जाते हैं l बच्चों से यदि आप नम्रता और प्रेम से बात करेंगे वे अन्य लोगों से वैसा ही व्यवहार करेंगे यदि आप घर में क्रोध और अब शब्द का उपयोग करेंगे तो बच्चे बाहर ही लोगों से क्रोध और शब्द से बात करेंगे l
बचपन से सात्विक परिवार के रहने वाली प्रेम सद्भावना और जन सेवा से ओतप्रोत बालोद जिला के श्रीमती श्रद्धा साहू एक प्रेरणा स्रोत ( रोड मॉडल ) बनी है वह बतलाती है कि बचपन में संयुक्त परिवार होने के कारण उनके यहां बर्तनों की संख्या आधिक थी l आसपास के लोग मेहमान आने से जरूरत पड़ने पर उनके घर बर्तन मांगने आते थे l और काम होने के बाद लौट भी देते थे l यह बात उनके मन में बैठ गया कि क्यों ना एक बर्तन बैंक की स्थापना की जाए l जिससे लोगों की जरूरत के हिसाब से मदद भी किया जा सके उन्होंने अपनी बात अपने पति एवं परिवार के बीच रखी l सभी ने उनके सकारात्मक सोच को समर्थन देते हुए उनकी मदद की l आज उनकी मदद से बालोद जिले में बर्तन बैंक की स्थापना हुई है l साथ ही अन्य जिले वाले भी उनसे प्रेरित होकर बर्तन बैंक की स्थापना कर रहे हैं l गायत्री परिवार से जुड़ी श्रीमती श्रद्धा साहू बताती हैं उनकी प्रेरणा से कई गांव में भी बर्तन बैंक की स्थापना हो चुकी है तथा प्रदेश के अलावा अन्य जगह से भी उनके इस मुहिम को लोग सम्मान देते हुए बर्तन बैंक की स्थापना कर रहे हैं l उनके इस मुहिम को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
इस बर्तन बैंक से प्रकृति को भी बचाने का काम हो रहा है क्योंकि खाने के लिए थाली के रूप में उपयोग होने वाले प्लास्टिक जो की विघटन ना होकर पशुओं और धरती के लिए हानिकारक होता है , साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है l स्टील के बर्तन से फायदा यह होता है कि आप इसे कई बार उपयोग कर सकते हैं.
श्रीमती श्रद्धा साहू ने बतलाया कि हमारे बर्तन बैंक की मुहिम से प्रेरित होकर श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था भिलाई की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा अपनी संस्था की सदस्य ओर शिवाजी महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष रूपलता साहू जी के द्वारा बर्तन बैंक खुलवाया गया दुर्ग के वार्ड 2 राजीव नगर में खुलवाया गया।
जिसके लिए बर्तन बैंक के प्रदेश अध्यक्ष श्री तरुण साहू, थंगेश्वर साहू,दर. शैलेन्द्र साहू एवं हमारी टीम की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं कि वह इस मुहिम पर काम कर इसे निरंतर आगे बढ़ाए और कामयाबी की ओर अग्रसर हो ।
श्रद्धा साहू यह काम पिछले 10 वर्षों से कर रही हैं और सभी शासकीय जगह में उन्होंने आवेदन भी प्रस्तुत की जिनके माध्यम से आज बहुत सारे ग्रामों नगर निगम, नगर पालिका नगर पंचायत में बर्तन बैंक की स्थापना हो चुकी है और अब ग्राम पंचायत की बारी हैl
बता दें कि श्रद्धा सुरेंद्र साहू अभी वर्तमान में सभापति जिला पंचायत दुर्ग है और उन्होंने अपने 20 ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक की स्थापना कर चुकी है और शासन से गुहार लगा रहे हैं कि पूरे भारत देश में सभी पंचायत और नगरी निकायों में बर्तन बैंक की स्थापना हो और उनके इस कार्य में कलेक्टर,अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सभी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






