• Chhattisgarh
  • education
  • politics
  • social news
  • स्वामी आत्मानंद स्कूल की कु. धरना साहू ने 91.4% लेकर शहर को किया गौरांवित,सच्ची लगन और मेहनत की जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है:-मुकेश चंद्राकर…

स्वामी आत्मानंद स्कूल की कु. धरना साहू ने 91.4% लेकर शहर को किया गौरांवित,सच्ची लगन और मेहनत की जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है:-मुकेश चंद्राकर…

 

भिलाई। स्वामी आत्मानंद स्कूल की कु. धरना साहू ने 91.4% लेकर शहर को किया गौरांवित,सच्ची लगन और मेहनत की जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है:-मुकेश चंद्राकर…, मेधावी छात्रा ने वैशाली नगर का बढ़ाया मानखम्हरिया के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा ने 91.4% लेकर शहर को गौरांवित किया। मुकेश चंद्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई,महापौर नीरज पाल,धर्मेंद्र यादव,राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी,महेंद्र साहू पूर्व पार्षद,प्रवीण साहू वार्ड अध्यक्ष ने उनके घर जाकर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

इस शानदार सफलता पर मुकेश चंद्राकर ने कु.धरना साहू के घर जाकर उन्हें बुके, मिठाई भेंट कर बधाई दी। उन्होंने कु.धरना साहू की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कु.धरना साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे की पढ़ाई के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुकेश चंद्राकर ने कहा की ‘स्वामी आत्मानंद स्कूल भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की दूरदर्शी पहल है, जो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रही है।कु.धरना साहू की उपलब्धि इस योजना की सफलता का जीवंत प्रमाण है।

ADVERTISEMENT