• Chhattisgarh
  • social news
  • 25 लाख की लागत से बनेगा छात्रावास, भूमि पुजन संपन्न. ….

25 लाख की लागत से बनेगा छात्रावास, भूमि पुजन संपन्न. ….

 

Raipur – 25 लाख के लागत से निर्माण होने यादव समाज के छात्रावास का भूमि पुजन आज रायपुर महादेव घाट रायपुर में सम्पन्न हुआ। छात्रावास में 75% कमरे समाज के लडकियों के लिए आरक्षित होगा। समाज के कमजोर आय वर्ग के पालको के बच्चों को निशुल्क रहने का व्यवस्था समाज की ओर से किया जायेगा। सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे संगठन के सामाजिक एकता के बल पर यादव समाज के प्रधान कार्यालय यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुर में दस कमरे का छात्रावास 8 दुकान एक रैस्टोरेंट 3500 वर्ग फुट का बहुद्देशीय सभागार एक सभाकक्ष का निर्माण होगा इसके निर्माण से पुरे छतीसगढ के यादव समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य गण का आभार।

ADVERTISEMENT