• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • हम सब अपने सैनिकों की सुरक्षा,शक्ति,हौंसला तथा उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन की पूजा में प्रार्थना करें- सांसद विजय बघेल

हम सब अपने सैनिकों की सुरक्षा,शक्ति,हौंसला तथा उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन की पूजा में प्रार्थना करें- सांसद विजय बघेल

हम सब अपने सैनिकों की सुरक्षा,शक्ति,हौंसला तथा उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रतिदिन की पूजा में प्रार्थना करें- सांसद विजय बघेल* सैनिकों के सम्मान में गली -गली तिरंगा यात्रा निकालने का भाजपा का कार्यक्रम आया,नगपुरा और अण्डा में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

दुर्ग।दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि आज भारत देश की सैन्य शक्ति,सामर्थ्य बढ़ने से पूरी दुनिया आश्चर्य चकित है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले वर्षों में देश की सैन्य शक्ति इतनी बढ गई है कि दुश्मन देश,भारत पर एक भी हमला करने में सफल नहीं हो सका है. देश की चौतरफा प्रगति से आम जनता का भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर भरोसा बढ़ा है.उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम, प्रतिदिन पूजा करते समय अपने सैनिकों की सुरक्षा उनकी शक्ति, सम्बल और हौसला बढ़ाने के लिए भगवान से प्रार्थना करें. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रार्थना बड़ी ताकत होती है.हम युद्ध के मैदान में लड़ने नहीं तो नहीं जा सकते लेकिन,अपने देश की सुरक्षा के लिए ऐसी प्रार्थना तो जरूर कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने भारत माता और अपने वीर सैनिकों के सम्मान में, गली- गली में हर जगह तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया है हम सब यह तिरंगा यात्रा हर जगह पूरे शान और सम्मान के साथ निकालेंगे.

सांसद विजय बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के अंजोरा मंडल और अण्डा मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए उक्ताशय की बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत ने चारों दिशा में प्रगति की है और आज जब पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की नौबत है तो भारत ने वह कर दिखाया है जैसा कोई देश सोच भी नहीं सकता. दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत की सफलता से आश्चर्यचकित है.दुश्मन देश एक हमला नहीं कर पा रहा है. देश की तीनों सेना के सैनिक अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि लगातार बैठकों,मिलने जुलने,बातचीत से संबंध प्रगाढ़ होते हैं.हम सब पार्टी का जो निर्देश होता है, जो कार्यक्रम बनते हैं, उसके अनुसार काम करते हैं.यहां पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों, सरकार की योजनाओं को गांव-गाँव तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है. देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर तीसरी बार भरोसा किया है और उनका हाथ मजबूत किया है.उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का साथ रहा है जिसके चलते उन्हें लोकसभा चुनाव में दूसरी बार इतने भारी वोटो के अंतर से जीत मिली है और संसद में इतने कड़े निर्णय लेने के साक्षी बनने का अवसर मिला है.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाली नगपुरा की छात्रा वैष्णवी देवांगन का सम्मान भी किया गया. वैष्णवी के पिता गोपाल देवांगन बिजनेसमैन और माता श्रीमती धनेश्वरी देवांगन गृहणी हैं. वैष्णवी प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही है

कार्यकर्ता सम्मेलन में दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू, जागेश्वर साहू, जिला भाजपा दुर्ग के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विमल चोपड़ा कुंलेश्वरी देवांगन, हेमंत सिंह गिरीश साहू इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

*भारत माता और अपने वीर शहीदों के मान सम्मान में पूरे गर्व के साथ तिरंगा यात्रा निकालना है=अण्डा में सांसद विजय बघेल*

सांसद विजय बघेल ने अंडा कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है लेकिन पाकिस्तान बोल रहा है कि उसने युद्ध छेद दिया है.पाकिस्तान फुस्की बम फोड़ रहा हैं. देश में जो 65 वर्षों के दौरान कभी नहीं ही नहीं हुआ वो काम मोदी जी के नेतृत्व में हों रहा आज हम सभी का मान सम्मान बढा हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो काम हुए हैँ उससे प्रत्येक कार्यकर्ता को हर जगह सम्मान मिलता है और भाजपा की सरकार पर आम जनता का भरोसा बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में कड़े निर्णय किए और उसका देश को काफी फायदा मिला है.किसी भी देश ने अब तक आतंकवाद पर चौतरफा हमला नहीं किया है. लादेन के खात्मे के लिए अमेरिका ने हमला किया लेकिन उसमें भी भारत का सहयोग रहा था. आज भारत देश, पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डो पर चारों तरफ हमला कर उसे धवस्त कर रहा है.विश्व में आतंकवादियों को जन्म देने वाला पाकिस्तान ही है.आतंकवाद से पुरा विश्व परेशान हैं. लेकिन अब भरोसा है कि,वह दिन दुर नहीं जब दुनिया को आतंकवादियों से मुक्ति मिल सकेगी. उन्होंने आह्वान किया कि हम सब हमेशा प्रार्थना करें कि भारत देश की एकता एकजुट अखंडता समृद्धि हमेशा बनी रहे.

भारतीय जनता पार्टी अण्डा निकुम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में संगठनात्मक बैठक दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चन्द्राकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू,पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, प्रीतपाल बेलचंदन,एक राष्ट्र एक चुनाव प्रभारी दीपक चोपड़ा, श्रद्धा साहू जिला जनपद सदस्य,अजीत चंद्राकर,अजय चौहान, तिलक चंद्राकर, योगेश चंद्राकर राजेश चंद्राकर गब्बर साहू गिरीश साहू इत्यादि सहित साइकिलों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए.

ADVERTISEMENT