• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • विकास कार्यों के लिए फण्ड की मांग करेंगे पार्षद… जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री से मुलाक़ात कर मांगेंगे राशि…

विकास कार्यों के लिए फण्ड की मांग करेंगे पार्षद… जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री से मुलाक़ात कर मांगेंगे राशि…

विकास कार्यों के लिए फण्ड की मांग करेंगे पार्षद… जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री से मुलाक़ात कर मांगेंगे राशि…

भिलाई। आज भिलाई भाजपा कार्यालय में बीजेपी के भिलाई निगम के तमाम पार्षद मिले जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन से… दरअसल बीजेपी के तमाम पार्षद अपने वार्ड में आम लोगों की सुविधा के लिए विकास के कार्य करवाना चाह रहे है… पर पार्षदों का फण्ड पर्याप्त नहीं है कहकर.. आज इस विषय को लेकर जिलाध्यक्ष से मुलाक़ात कर पार्षद अपनी बात रखी वही जिलाध्यक्ष नें कहा आयुक्त के माध्यम से निकाय मंत्री से मुलाक़ात कर अत्यधिक फण्ड की मांग बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में की जाएगी… जल्द ही मंत्री से मुलाक़ात कर विकास के कार्यों को लेकर फण्ड की मांग करने की बात जिलाध्यक्ष नें की… इस अवसर पर पार्षद विनोद सिंह, वीणा चंद्राकर, दया सिंह,मुकेश अग्रवाल, स्मिता दोड़के, सारिता जायसवाल, भाजपा नेता विनोद जायसवाल सहित अन्य पार्षद इस दौरान मौजूद रहे….

ADVERTISEMENT