- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- ऑपरेशन सिंदूर- विधायक गजेन्द्र यादव ने दी बधाई…
ऑपरेशन सिंदूर- विधायक गजेन्द्र यादव ने दी बधाई…

ऑपरेशन सिंदूर- विधायक गजेन्द्र यादव ने दी बधाई…
विधायक गजेन्द्र की अपील यह समय एकजुट रहने का
दुर्ग। भारतीय सेना द्वारा बीते दिनों पाक आतंकियों द्वारा धर्म के नाम पर किये गए हत्या के जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर विधायक गजेन्द्र यादव ने भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाये गए मिशन की सफलता पर देशवासियो को शुभकामनायें देते हुए देश के साथ एकजुट होकर खड़े रहने अपील किये उन्होंने अपने विधायक कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्त्ताओ के साथ निहत्थो की हत्या का बदला लेने पर आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाये और हाथों में तिरंगा लहरकार भारत माता के जयकारे लगाए।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की कुछ दिन पूर्व कश्मीर में पाक आतंकवादी द्वारा धर्म पूछ निहत्थे भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, भारतीयों पर हुए आत्मघाती हमले की निंदा पूरे विश्व में हुई इसका बदला लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय सैनिक द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर मुंबई से पहलगाम तक आतंकवादीयों के 9 ठिकाने को निस्तेनाबूत कर 100 से ज्यादा को मार गिराकर उनको जवाब दिया गया। भारतीय सेना के ताबड़तोड़ कार्रवाई में उनके शौर्य को दुनिया ने देखा। इसके उपलक्ष्य में विधायक कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ताओ के साथ आतिशबाजी कर जवाबी कार्रवाई का जश्न मनाये। उन्होंने कहा की यह नया भारत है, कोई हमे छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। घर में घुसेगा और मरेगा भी। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की टीम ने राष्ट्रधर्म अपनाकर ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों द्वारा महिलाओ के माथे से उजाड़े सिंदूर का बदला ले लिए।
*देशहित में एकजुट रहे* – *गजेन्द्र*
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर में मॉकड्रिल कराये जाने के बाद विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की हम सभी को देशहित में एकजुट रहने की अपील किये है, हमे राष्ट्र सर्वोपरी की भावना बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करे रेड अलर्ट का सायरन बजने या किसी किसी विषम परिस्थिति से निपटने सुरक्षाकर्मियों द्वारा बताये गए सतर्कता और सुरक्षा के नियमों का पालन करे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






