- Home
- Chhattisgarh
- बेहतर कार्य के लिए मनीष का हुआ सम्मान, सुपेला टीआई सहित कई अतिथि थे मौजूद…
बेहतर कार्य के लिए मनीष का हुआ सम्मान, सुपेला टीआई सहित कई अतिथि थे मौजूद…
भिलाई – ह्यूमन इट्स यूथ वेलफेयर एन्ड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन द्वारा युवा कांग्रेस वैशाली नगर उपाध्यक्ष मनीष तिवारी को कोरोना काल में किये गए सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया!
मनीष तिवारी व टीम द्वारा जनता के सेवा में सर्वस्व झोंक दिया गया..दिन हो या हो रात मनीष तिवारी व टीम जनता के सेवा में निरंतर लगे हुए थे व लगे हुए हैं!
समिति ने पूरी टीम को इस विकट परिस्थिति में जनता के लिए किये गए सेवा के लिए सम्मानित कर हौसला बढ़ाया!
सम्मानित करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से सतपाल सिंह सिसोदिया, साजन सिंह, डॉक्टर शिशिर मजूमदार मौजूद रहे