- Home
- Chhattisgarh
- crime
- politics
- social news
- यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही….
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही….

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही ।अप्रैल माह में लगातार सड़क सुरक्षा संबंधी माननीय अध्यक्ष महोदय रोड सेफ्टी सेल (भारत सरकार), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा अलग-अलग बैठक लेकर दिए गए थे आवश्यक सुधार कार्य हेतु निर्देश। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत निम्न 04 बिंदु में कार्य किया जा हैँ….सड़क, चौक,चौराहे की अभियाँत्रिक त्रुटि को दूर करना। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जगरूक करने यातायात नियम सम्बंधित जन जागरूकता कार्यक्रम। सड़कों को अतिक्रमण, अवैध कब्जा से मुक्त करना। सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करना। उक्त अभियान के तहत कल दिनांक 02 मई सें दुर्ग इंदिरा मार्केट में सड़क सें अवैध निर्माण हटाने/ अतिक्रमण को हटाने नगर निगम दुर्ग के साथ सयुंक्त कार्यवाही जारी हैँ। सेक्टर 10 मार्केट क्षेत्र में खड़ी कंडम वाहन मालिकों को एवं रिपेयरिंग कार्य करने वाले गैरज संचालक को सड़क में वाहन ना खड़ा करने हेतु समझाइए दी गई।
<span;>नेशनल हाईवे में खड़ी वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही एवं वाहनों को हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है….अप्रैल माह में सड़क में सुधार कार्य करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विभिन्न बैठक जिला स्तर पर आयोजित किए गए थे जिसमें माननीय अध्यक्ष महोदय “रोड सेफ्टी सेल” भारत सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभाग की मीटिंग लेकर सड़क में आवश्यक सुधार कार्य एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा *”ऑपरेशन- सुरक्षा”* अभियान चलाकर सड़क के 04 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों पर कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण/ कब्ज़ा को हटाने का कार्य, सड़क दुर्घटना स्थल प्रमुख मार्ग एवं चौक चौराहे की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करने स्थल निरीक्षण आवश्यक सुधार कार्य करवाना, देर रात शराब के नशे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि में विशेष वाहन चेकिंग, दो पहिया में हेलमेट ना लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने सें होने वाली मौतो को रोकने, तेज रफ़्तार, नो पार्किंग, दो पहिया में तीन सवारी लापरवाह वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाही, सड़को सें कंडम वाहनों को हटाने कार्य, स्कूल/कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र, चौक चौराहे में यातायात नियमों की जानकारी देने जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है साथ ही सड़क में व्यापार करने वाले को लगातार समझाइए दी जा रही है कि सड़क में अतिक्रमण कर व्यापार का संचालन ना करें। इसी प्रकार नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही की जा रहा हैँ। उक्त अभियान के तहत कल दिनांक 2 मई से लगातार नगर निगम दुर्ग के साथ मिलकर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट से अवैध निर्माण एवं सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकी इंदिरा मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसी प्रकार सेक्टर 10 मार्केट क्षेत्र के अंतर्गत सड़क में खड़ी कंडम वाहनों को हटाने हेतु एवं गैरज संचालको को सड़क में वाहन खड़ा कर रिपेयरिंग कार्य ना करने हेतु समझाइए दी गई, जिस पर ऐसे वाहन मालिकों पर आने वाले दिनों में बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






