- Home
- Chhattisgarh
- education
- politics
- social news
- भिलाई के जेपी नगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा फैसला, CM ने विधायक रिकेश के आग्रह को दी हरी झंडी, आज से खुल गया एडमिशन पोर्टल
भिलाई के जेपी नगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा फैसला, CM ने विधायक रिकेश के आग्रह को दी हरी झंडी, आज से खुल गया एडमिशन पोर्टल

भिलाई के जेपी नगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बड़ा फैसला, CM ने विधायक रिकेश के आग्रह को दी हरी झंडी, आज से खुल गया एडमिशन पोर्टल
भिलाई । दुर्ग जिले के भिलाई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल जेपी नगर, कैंप-2 में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल इस सत्र से संचालित होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। आपको बता दें कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में श्रमिक बाहुल्य इस क्षेत्र में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि कैंप क्षेत्र के जेपी नगर में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का सेटअप किया गया मगर यहां आज पर्यंत अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ नहीं किया जा सका था। इसलिए इसी सेटअप को व्यवस्थित कर इस सत्र से एडमिशन शुरू करना बेहतर होगा। नतीजतन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जेपी नगर को प्रारंभ करने निर्देश दिए हैं।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी ने तत्काल इसकी घोषणा करते हुए आदेश भी जारी कर दिए हैं नतीजतन आज से ही एडमिशन के लिए आनलाईन पोर्टल में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जेपी नगर कैंप भिलाई को ओपन कर दिया गया है। क्लास-1 से क्लास-12 तक लगभग 600 स्टूडेंट्स इसी सत्र से एडमिशन लेकर यहां शिक्षण का लाभ ले सकेंगे।
श्री सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को भी जारी कर दिए गए हैं। एडमिशन के साथ ही टीचर्स का सम्पूर्ण सेटअप यहां स्वीकृत हो गया है। मई दिवस के दिन वैशाली नगर विधानसभा के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र कैंप के सैकड़ों बच्चों के लिए आज एक बड़ी सौगात का दिन है इसके लिए क्षेत्र के सभी श्रमिकों की ओर से मुख्यमंत्रीजी का विधायक सेन ने आभार व्यक्त किया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






