- Home
- Chhattisgarh
- विक्की शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच की बैठक विधिवत सम्पन्न हुई……..
विक्की शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच की बैठक विधिवत सम्पन्न हुई……..
#हिन्दू_जागरण_मंच_की_बैठक_विधिवत_कल_सम्पन्न हुई……..
भिलाई – वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत कृष्णा नगर बजरंग चौक हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन सुपेला में बैठक आहूत की गई…
उक्त बैठक को विशेष रूप से संपादित करने हेतु हिन्दू जागरण मंच के दुर्ग जिला महामंत्री श्री विक्की शर्मा उपस्थित थे,
जहा बैठक में जाति, वर्ग के नाम पर हो रहे भेदभाव छुवाछुत के विरूध्द खड़े होने का संकल्प दिलवाया गया। व प्रत्येक मंगलवार एवम शनिवार के दिन चालीसा एवं आरती करने का निर्णय लिया गया। जिसका उद्देश्य समस्त सनातन धर्मियों को महामारी से बचने हेतु मंगल कामनाएं की जाएगी । साथ ही प्रत्येक युवा को 5 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। उपरोक्त बैठक ठाकुर निहाल द्वारा आयोजित थी। इस बैठक में वार्ड 4 और 5 के प्रमुख रूप से लोग उपस्थित हुये थे , जिसमे प्रमुख रूप से सर्व विक्की शर्मा,इंदरजीत सिंह,भास्कर तिवारी,ठाकुर निहाल,शशिकांत सोनी,बी संतोष कुमार,मयंक साहू,धीरज जायसवाल,अशोक भारद्वाज,डुगेश्वर साहु,भीमसेन तालुकदार,अवध कुमार डेहरिया,उपेंद्र यादव,राकेश डेहरिया,विक्की साहू
नितेश बिंजलेकर,राहुल बंजारे,,राज कोसरिया,भूपेश निहाल,ओमप्रकाश तालुकदार,योगेश बंजारे,रोशन कोसरिया,ओमशंकर साहू,,विक्रम प्रसाद साहू,,कमलेश साहू,परमेश्वर सेन,प्रकाश सोनी,विवेक मेश्राम,दिलीप भित्रीय आदि प्रमुख रूप से उपस्थति थे ।
उक्त जानकारी विक्की शर्मा ने दी ……
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





