• Chhattisgarh
  • education
  • politics
  • social news
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि….

स्वरूपानंद महाविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि….

स्वरूपानंद महाविद्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि….

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको ,भिलाई में पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया ।महाविद्यालयीन परिवार द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया ।श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर के निदेशक डॉ दीपक शर्मा एवम डॉ मोनिषा शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि हम सभी इस हृदय विदारक घटना की निंदा करते हैं। जिसने संपूर्ण राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवारों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे।
महाविद्यालय परिवार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है , मृतक परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है । हम घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT