- Home
- business
- Chhattisgarh
- social news
- एमएसएमई उद्योगों को इंक्वारी देते समय बीएसपी प्रबंधन हेल्दी कॉम्पटीशन रखे, क्षमता को आधार बनाएं….
एमएसएमई उद्योगों को इंक्वारी देते समय बीएसपी प्रबंधन हेल्दी कॉम्पटीशन रखे, क्षमता को आधार बनाएं….

एमएसएमई उद्योगों को इंक्वारी देते समय बीएसपी प्रबंधन हेल्दी कॉम्पटीशन रखे, क्षमता को आधार बनाएं….
एमएसएमई जिला उद्योग संघ ने बीएसपी
के ईडी एमएम के समझ रखी अपनी मांग
प्रोपराइटरी आइटम की एक प्रदर्शनी लगाने
लगाने का आग्रह, प्रबंधन ने स्वीकारा
भिलाई नगर। एमएसएमई जिला उद्योग संघ ने नए फाइनेंशियल ईयर में शनिवार, 19 अप्रैल को बीएसपी के ईडी एमएम ए.के. चक्रवर्ती के साथ सौजन्य मुलाकात की और अपने कुछ ज्वलंत मुद्दे उनके समझ रखे। इन मुद्दों में एमएसएमई उद्योगों को इंक्वारी देते समय हेल्दी कॉम्पटीशन करने, एमएसएमई उद्योगों का निरीक्षण करने, प्रोपराइटरी आइटम की एक प्रदर्शनी लगाने, हर 5-6 माह में एमएसएमई के साथ बैठक करने और पूरे 1 वर्ष के लिए पास बनाए जाने की मांग प्रमुख थी।
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ईडी एमएम से उनके कक्ष में मिला। सर्वप्रथम ईडी श्री चक्रवर्ती का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात एक-एक करके सभी ने अपनी बात रखी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री खुराना ने ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि एमएसएमई उद्योगों को जो भी इंक्वारी दी जा रही है उसमें हेल्दी कॉम्पटीशन करने की जरूरत है। क्षमता के आधार पर जो बराबर की इंडस्ट्रीज है उन्हें समान इंक्वारी दी जानी चाहिए। देखा यह जा रहा है कि कुछ बड़े इक्विपमेंट आते हैं तो उसमें छोटी इंडस्ट्रीज को भी डाल दिया जाता है। छोटी इंडस्ट्रीज काम ले लेती है और फंस जाती है क्योंकि उनके पास वह काम करने की क्षमता नहीं होती। अब वह इंडस्ट्रीज काम करके नहीं दे पाएगी तो उसे 6 माह के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है इससे एमएसएमई इंडस्ट्री और स्टील प्लांट दोनों को नुकसान होता है।
उद्यमी बृजमोहन अग्रवाल ने आग्रह किया कि बीएसपी प्रबंधन एमएसएमई उद्योगों का विजिट करें ताकि उसे पता चल सके कि उसके पास लोकल में कितने एमएसएमई है। यह एमएसएमई हर कार्य में पूर्ण है और हर कार्य करके दे सकते हैं। उद्यमी श्रीभगवान अग्रवाल ने प्रोपराइटरी आइटम की एक प्रदर्शनी प्लांट के भीतर लगाए जाने की मांग रखी। ऐसे आइटम जो बीएसपी प्रबंधन बाहर से ले रहा है उनकी प्रदर्शनी लगाई जाए ताकि यहां के एमएसएमई उद्योग उन्हें देख सके। प्रदर्शनी देखने के बाद उद्यमी अपनी इच्छा जाहिर कर सकते हैं कि वह यह आइटम बना सकते हैं। यदि इन आइटमों को लोकल एमएसएमई बना सकते हैं तो उन्हें यह इंक्वारी दी जानी चाहिए।
उद्यमी आशुतोष तिवारी ने “पास” के मुद्दे को गंभीरता से रखा। उनका कहना था कि एमएसएमई उद्योगों के लिए पूरे 1 वर्ष का पास बनाकर दिया जाए। यदि किसी एमएसएमई उद्योग के पास परचेज ऑर्डर नहीं है तो भी पास मिलना चाहिए ताकि वह अधिकारियों से मिल सके और अपनी बात रख सकें। उद्यमी रामकुमार बंसल ने हर 5-6 माह में एक बार बीएसपी प्रबंधन के साथ एमएसएमई की बैठक रखे जाने की मांग रखी।
ईडी एमएम श्री चक्रवर्ती ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और उन्होंने आस्वस्थ किया कि वह अपने अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और सभी का हल निकालने का प्रयास करेंगे। एमएसएमई उद्योगों का विजिट करने का उन्होंने आश्वासन दिया।
बैठक में बीएसपी प्रबंधन की ओर से सीजीएम के.सी.मिश्रा और ए.के. मिश्रा, जीएम मनोहर शर्मा एवं पी.बी. प्रभाकर तथा एमएसएमई उद्योग संघ की ओर से आशुतोष तिवारी, विजय अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, देशराज यादव, बृजमोहन अग्रवाल, आर.के. सिंह, रामकुमार बंसल, अनिल शुक्ला और अंकित मेहता उपस्थित थे। बैठक पश्चात एमएसएमई संघ के पदाधिकारीव सदस्य अध्यक्ष के.के. झा से मिले और उन्हें इस बैठक की पूरी जानकारी दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





