- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन आहिवारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता में जोश भरा सांसद विजय बघेल…
भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन आहिवारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता में जोश भरा सांसद विजय बघेल…

भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन आहिवारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता में जोश भरा सांसद विजय बघेल…
भिलाई।भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन आहिवारा विधानसभा स्तरीय सांस्कृतिक भवन जामुल नंदिनी रोड़ भिलाई में किया गया भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के 45 वाँ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आव्हान एवं भाजपा भिलाई जिला के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा अति विशिष्ट अतिथि डोमनलाल कोर्सेवाडाविधायक अहिवारा अध्यक्षता पुरुषोत्तम देवांगन अध्यक्ष, भाजपा जिला भिलाई विशिष्ट अतिथि सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जिलापंचायत दुर्ग जागेश्वर साहू पूर्व मंत्री म. प्र. शासन,सांवला राम डाहरे पूर्व विधायक, ईश्वर ठाकुर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल विशेष अतिथि रविशंकर सिंह
(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम लाल साहू जी महामंत्री भाजपा जिला भिलाई विजेंद्र सिंह महामंत्री–भाजपा जिला भिलाई नेता प्रतिपक्ष, न. पा. नि. भिलाई चरोदा अशोक बाफना उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अहिवारा शशि बघेल,रेखराम बंछोर ,उपासना साहू,मिथिलेश खिचारीया सीता साहू सुषमा जेठानी,श्याम प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर यह सम्मेलन कार्यकताओं के और पाट्री के प्रति समर्पण का प्रतीक बना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वक्त रविशंकर सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा के विस्तार के संबंध में ,सावला राम डाहरे भाजपा के रीति नितियों के सम्बन्ध में ,प्रेम लाल साहू जिला महामंत्री प्रधानमंत्री जी की विकास यात्रा के संबंध में , मंडल अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सांसद विजय बघेल ने सम्मानित किया सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा विश्व की सबसे बड़ी भाजपा पार्टी है जिसके बारहा करोड़ कार्यकर्ता पूरे देश में सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं जिनका अभिनन्दन समारोह में मैं बधाई दें हू जनता जनार्दन को दिल में बसाए हुए मोदी जी कहते हैं सबका साथ सबका विश्वास आप सभी के चेहरे पर प्राफुलता दिखाती है जिसका प्रमाण है आप सभी ने अपना विश्वास दिया मैं उस लायक़ नहीं लेकिन आप ने उस लायक़ सांसद बना कर मेरी औकात नहीं थी उस से भी बड कर आप ने दुसरी बार सांसद बनाकर भेजा 2014 से अभी तक जो निर्णय हुए हैं उस का मैं साक्षी गवाह बना और वोटिंग करने का सौभाग्य मिला ये वक्त बदलाव का है सबकी भुमिका बराबर है जो आप को छोटा मानते हैं ऐसा नहीं है इतिहास के पन्नों को देखते हुए उस समय न मोबाइल था न उतने कोई संसाधन थे जो जैसा है उस का सम्मान दे किसी की सदस्यता से कोई हटा नहीं सकता लेकिन मुझे हटा सकता है आप का मान सम्मान है छोटे कार्यकर्ता के रूप में काम किए जिसने पाट्री की जड़ें को मजबूत कर वृक्ष के रूप में पुरे देश में फैलाए आज की भुमिका में कुछ नहीं दिखावा है जो अतीत को भुला जाता है उसे भुलना नहीं चाहिए आज कुछ लोग कार्यकर्ता को घर का नौकर समझते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए भारत विश्व गुरु बनेगा पाट्री के ध्वज से बनेगा पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा हमारे छै मंडल में सक्रिय सदस्य का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यकर्ताओ का सम्मान भाजपा में ही होता है मैं भी कभी बुथ का अध्यक्ष हुआ करता था आज पाट्री ने मुझे जिला अध्यक्ष का दाईत्व दिया है देवतुल्य कार्यकर्तीओ का सम्मान होना चाहिए पाट्री सर्वेपरी होना चाहिए पंच से पाल्यमेट तक है तो आप कार्यकर्ताओं की ताकत है विश्व की सबसे बड़ी भाजपा है विश्व गुरु बनेगा भारत 2047 में विकसित भारत युवा शक्ति है जिसके एक लाख पचास हजार जनप्रतिनिधि चुन कर आए हैं
मंच संचालन बिजेंद्र सिंह अनुज साहू महामंत्री भाजपा मंडल ने किया विजय जायसवाल विनोद सिंह
प्रशांत गुप्ता जामुल वरुण यादव भिलाई 3 ए गौरी शंकर चरोदा कुमन साहू मुरमुन्दा रामजी निर्मलकर अहिवारा एवं घनश्याम साहू जेवरा सिरसा सहित अत्यधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





