- Home
- Chhattisgarh
- विधायक देवेंद्र ने दिव्यांगों को दिया ट्रायसाइकिल….
विधायक देवेंद्र ने दिव्यांगों को दिया ट्रायसाइकिल….
*महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दिव्यांगों को दिया ट्रायसाइकिल*
भिलाई नगर। निगम मुख्यालय परिसर में महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल की चाबी सौंपा। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी से क्रमवार चर्चा की। उन्हें शासन की योजनाओं के बारे में बताया। दिव्यांगता/ विकलांग पेंशन और राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली। इससे पहले निगम प्रशासन ने हुडको में शिविर लगाकर दिव्यांगो का पंजीयन की व्यवस्था किया था। वहीं चिकित्सकों की टीम ने शारीरिक परीक्षण कर सहायक अंग जैसे जयपुर पैर, कैलीपर्स सहित उपकरण का माप लेकर सूची शासन को भेजा गया था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद दिव्यांगों को क्रमशः ट्रायसाइकिल, कैलीपर सहित अन्य उपकरण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक ने शासन की योजना के अंतर्गत आठ दिव्यांग महिला-पुरूष को ट्रायसाइकिल प्रदान किया।