• Chhattisgarh
  • health
  • politics
  • social news
  • “फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज” फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग अभियान….

“फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज” फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग अभियान….

“फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज” फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग अभियान….

 

दुर्ग। फिट इंडिया पहल के तहत साइकिलिंग अभियान का विशेष संस्करण दुर्ग पुलिस के द्वारा आयोजित किया जा रहा है… जानकारी के मुताबिक रविवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में सुबह “संडे आन साइकिल आयोजित किया गया है जिसमे सुबह पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे… इस आयोजन का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है… लोगों किया गया अपील स्टेडियम अपनी साइकिल लेकर जरूर पहुंचे जिससे फिटनेस का सन्देश साइकिल चलाकर दिया जा सके।

 

ADVERTISEMENT