- Home
- Chhattisgarh
- politics
- असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव कश्यप ने सुश्री नीता लोधी जी को दी बधाई…
असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव कश्यप ने सुश्री नीता लोधी जी को दी बधाई…
भिलाई – अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव व उनके प्रतिनिधि मंडल ने सुश्री नीता लोधी जी को छत्तीसगढ़ राज्य अंत व्यवसाय विकास निगम के उपाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी,श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नायक माननीय भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा एक बहुत ही अच्छी सोच के साथ जो संसदीय सचिव वह निगम मंडल में जनप्रतिनिधियों को स्थान दे रहे हैं, इससे कॉंग्रेस में मजबूती होगी, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता और भी ज्यादा उत्साह और लगन के साथ मजबूती से अपने अपने क्षेत्रों पर कार्य करेंगे,तथा माननीय छत्तीसगढ़ के मुखिया की योजनाओं की जमकारी व उससे होने वाले लाभ छत्तीसगढ़ की जनता तक कोने कोने तक पहुचा सके, इस बधाई मुलाकात में विशेष रुप से रमेश शिववंशी, दिनेश पटेल, राजेंद्र रजक, मोहन रामटेके, अमनदीप पहुंचे थे