• Chhattisgarh
  • Nigam
  • politics
  • social news
  • मोर संगवारी सेवा से घर बैठे मोबाईल नंबर अपडेट करवाए एवं 0 से 5 वर्षो के बच्चों का आधार पंजीकरण कराये…

मोर संगवारी सेवा से घर बैठे मोबाईल नंबर अपडेट करवाए एवं 0 से 5 वर्षो के बच्चों का आधार पंजीकरण कराये…

मोर संगवारी सेवा से घर बैठे मोबाईल नंबर अपडेट करवाए एवं 0 से 5 वर्षो के बच्चों का आधार पंजीकरण कराये…

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में शासन की मोर संगवारी सेवा योजना संचालित की जा रही है। मोर संगवारी सेवा योजना से 27 विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे- जन्म-मृत्यु, विवाह, आय, जाति, निवासी, राशन कार्ड, दुकान स्थापना, पेन कार्ड, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार एवं मोबाईल नंबर अपडेट कराने जैसे सुविधाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर काॅल कर, अपाईमेंट बुक कराया जा सकता है। संगवारी सेवा के एजेंट आपके घर आकर आवश्यक दस्तावेज लेगें व प्रमाण पत्र बनाने के उपरांत घर में ही लाकर देगें। उक्त सुविधा सप्ताह के सभी दिवस प्रातः 8 बसे से शाम 8 बजे तक चालू रहेगी। वर्तमान में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा कुल 37681 प्रमाण पत्र बनाकर नागरिकों को लाभ पहुंचाया गया है। शासन के इस अत्यंत उपयोगी योजना से न सिर्फ नागरिकों को घर बैठे शासकीय सेवाओं का लाभ मिला है। बल्कि लोगों के समय और पैसे की भी बचत हो रही है। साथ ही साथ सरकारी काम में तेजी आई है।
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने भिलाई क्षेत्र के सभी नागरिको से अपील किये है कि अधिक से अधिक नागरिक शासन की इस मोर संगवारी सेवा योजना का लाभ उठावें। घर बैठे टोल फ्री नंबर 14545 पर काॅल करके एजेंट को घर बुलाकर मांगे गये दस्तावेजों को देवें। जिससे एजेंसी समय अवधि में सभी प्रमाण पत्र बनाकर आपके घर तक पहुंचाने का कार्य कर सके। इससे आपके आने जाने का समय व अनावश्यक पैसे खर्च से बच सकते है। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी इस योजना की जानकारी देकर उन्हे जागरूक करें।
संलग्न-फोटो जनसम्पर्क अधिकारी

ADVERTISEMENT