- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- sports
- MLA रिकेश ने भिलाई में स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप करने केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई से करी सार्थक चर्चा, ESIC हास्पीटल और खिलाड़ियों की शत प्रतिशत BSP में नौकरी पर भी हुई बात…
MLA रिकेश ने भिलाई में स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप करने केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई से करी सार्थक चर्चा, ESIC हास्पीटल और खिलाड़ियों की शत प्रतिशत BSP में नौकरी पर भी हुई बात…

MLA रिकेश ने भिलाई में स्पोर्ट्स कल्चर डेवलप करने केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई से करी सार्थक चर्चा, ESIC हास्पीटल और खिलाड़ियों की शत प्रतिशत BSP में नौकरी पर भी हुई बात..
भिलाई । दिल्ली में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने श्रम, रोजगार, युवा मामले तथा खेल केंद्रीय मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की खेलधानी भिलाई में खेल संसाधनों के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने उत्कृष्ट शत प्रतिशत खिलाड़ियों को भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी दिए जाने के आलावा नेहरू नगर के ESIC हास्पीटल में सभी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर की शीघ्र नियुक्ति की मांग भी मंत्री से की है।
श्री सेन ने भिलाई से क्रिकेट, बालीवाल, हैंडबाल, हाकी सहित अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए बताया कि दुर्ग-भिलाई की पहचान प्रदेश में खेलधानी के रूप में है। यहां अनेक खेलों के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने से हजारों खिलाड़ियों को जहां बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा वहीं ये खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करेंगे। भिलाई स्टील प्लांट में खिलाड़ियों की नौकरी सुविधा दिए जाने से युवाओं में शिक्षा के साथ साथ स्पोर्ट्स कल्चर भी डेवलप होगा और खेल संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता से भिलाई दुर्ग के खिलाड़ी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा सकेंगे।
युवा व खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से श्री सेन ने विभिन्न खेल सेटअप के लिए लगभग 100 करोड़ की योजना पर विचार से बातचीत की है। उन्होंने दुर्ग जिले के सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी दिए जाने की मांग भी रखी। मंत्री मंडाविया ने युवाओं और खिलाड़ियों के लिए भिलाई में अत्याधुनिक खेल सेटअप मुहैया करवाने सहित रोजगार के अवसर हेतु श्री सेन के सुझाव पर जल्द योजना तैयार करने का आश्वासन दिया है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





