- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण…
मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण…

मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
-निगम ने व्यापारियों को चेतावनी दी,वे सड़कों और नालियों पर कब्जा न करें,यातायात और स्वच्छता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सके:
दुर्ग। । नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज पुराना पुलिस थाना के पीछे हटाए गए अतिक्रमण स्थल का मेयर श्रीमती अलका बाघामर ने बेहतर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया।उन्होंने नाली और सड़क सीमा पर दुकान सजाकर रखने वालों को व्यवस्थित ढंग से व्यपार करने की बात कही।सभी दुकानदार एक साथ एक लाइन से लगाने के निर्देश दिए।यदि दुकानदार ऐसा नही करते है तो उनपर जुर्माना के साथ कार्रवाही करने हेतु बाजार अधिकारी संजय ठाकुर को निर्देशित किया।उन्होंने दुकानदारों को यातायात व्यवस्था पर सहयोग करने की अपील की,कहा पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए एवं चलन सड़क पर मार्किंग किया जाने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी से कहा सड़क बाधित अतिक्रमणों को हटावाकर व्यवस्थित ढंग से लगवाने के लिए कहा सड़क सीमा पर अतिक्रमण बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के मौके पर सभापति श्याम शर्मा,राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर,सांस्कृतिक विभाग प्रभारी श्रीमती हर्षिका संभव जैन,बाजार अधिकारी संजय ठाकुर,शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा जीतेन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहें। सड़क पर सज रहे अवैध बाजार,नालियों पर व्यापारियों का कब्जा,शहर की सड़कों और नालियों से अवैध कब्जा हटाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने पटेल चौक से पुराना दुर्ग थाना का निरीक्षण किया!बारिश के दिनों में जलभराव की परेशानी से निपटने के लिए अभी से नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने अधिकारियों को बाजार को सुव्यवस्थित बनाने के लिए निरीक्षण करते हुए।
दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल का इस्तेमाल बंद करने की दी हिदायद।सड़क व नालियों में अतिक्रमण के कारण इससे न केवल यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है, बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
नगर निगम प्रशासन ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है। नगर निगम ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे सड़कों और नालियों पर कब्जा न करें, ताकि यातायात और स्वच्छता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इस दिशा में नगर निगम प्रशासन ने निगरानी और अतिक्रमण हटवाना अभियान शुरू कर दिया है। इसका मकसद है शहर की सड़कों और नालियों से अवैध कब्जा हटाकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





