• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई स्थान प्राप्त किया…

अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई स्थान प्राप्त किया…

अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई स्थान प्राप्त किया…

भिलाई। गोंदिया महाराष्ट्र में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला कमलेश्वर नागपुर के मध्य खेला गया भिलाई 59 व नागपुर 09 काफी अंतराल 50 अंकों से विजय श्री प्राप्त किया।
सेकंड मैच भिलाई विरुद्ध भोपाल यह मैच भी भिलाई 38 भोपाल 11, थर्ड मैच छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई विरुद्ध यू.पी. प्रयागराज के मध्य खेला गया, भिलाई 22 यू.पी 14, फूल में तीनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच में मराठा लांसर नागपुर विरुद्ध भिलाई के मध्य खेला गया भिलाई ने मैच 15 अंकों से विजय श्री हासिल करते हैं फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच राजनंदगांव विरुद्ध छत्तीसगढ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई के मध्य खेला गया मात्र चार अंको से पराजित होकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया।
छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी थे, शब्बो मुस्कान (कप्तान), त्रिजा ज्योति इक्का, तारिणी, चावली सूर्या, निशिका मौर्य, वसुंधरा, पी .कविता, पी. काव्या, वंदना।
इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक माननीय विजय बघेल जी, माननीय प्रेम प्रकाश पांडे जी,
संरक्षक श्री मनीष पांडे, विनोद सिंह, राजू श्रीवास्तव, धीरज शुक्ला, जयशंकर चौधरी, के. शंकर राव, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. जय सिंह बघेल, विकास चंद्र बारिक, रमेश कुमार सोनी, एन .वी.धर्मेंद्र राव, धनंजय सिंह, अनु जायसवाल, असिम सिंह, उन्नीकृष्णन, सुभाष चंद्र सतपति, श्रीमती गुरमीत कौर, श्रीमती सविता सतपति, श्रीमती स्मिता बघेल, श्रीमती सारिका सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती सविता सोनी, मुख्य प्रशिक्षक ए. प्रकाश राव, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी डिप्लोमा, प्रशिक्षक श्रीमती छाया प्रकाश राव अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल, प्रशिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह , प्रशिक्षक रिजवाना खातून, एम. कामेश्वर राव, विकास नेहरा, एम. गोपी, पुरुषोत्तम, एलिशा, रहमान अली खान, अश्वनी राम, नीरज कुशवाहा, देव प्रसाद , सुरेंद्र रात्रि, के .कृष्ण राव, रत्ना सागर, रीता छोटे राय, दिनेश कुमार, इस उपलब्धि पर इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

ADVERTISEMENT