• Chhattisgarh
  • संजय नगर में नहीं होगी निकासी की समस्या, 40 मीटर नाले की हुई सफाई…

संजय नगर में नहीं होगी निकासी की समस्या, 40 मीटर नाले की हुई सफाई…

 

संजय नगर में नहीं होगी निकासी की समस्या, 40 मीटर नाले की हुई सफाई

भिलाई नगर । संजय नगर सुपेला क्षेत्र में बारिश के दौरान नाला में कचरा भर जाने की वहज से निकासी की समस्या बनी हुई थी, जहां आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर करीब 40 मीटर नाले की सफाई किए। जोन 01 नेहरू नगर क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हड्डी गोदाम के पीछे बड़े नाला की गई कई वर्षों से सफाई नहीं हुई थी, जिस वजह से बारिश के सीजन नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहता था, क्षेत्र के नागरिकों द्वारा जोन कार्यालय में जानकारी देकर सफाई कराने की मांग की गई, जिस पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने निर्देश पर आज सुबह से 7 कर्मचारियों को दल बनाकर नाले में लंबे समय से जाम कचरों की मैनुअल सफाई करवाया। कर्मचारियों की टीम ने पुल में फंसे, झिल्ली पन्नी, मलबा, झाड़ियों व कचरे को औजार से हटाते हुए करीब 40 मीटर लंबी कच्ची नालियों की सफाई की गई। सफाई होने के बाद अब तेज बारिश होने के बाद भी पानी का बहाव तेजी से होगा और नाले का गंदा पानी बाहर नहीं आएगा न ही पानी जाम होने की नौबत नहीं आएगी।

 

ADVERTISEMENT