- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिया की मरम्मत का कार्य स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया…
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिया की मरम्मत का कार्य स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया…

भिलाई।भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिया की मरम्मत का कार्य स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया है। यह पुलिया तांदुला नहर पर स्थित है, जो औद्योगिक क्षेत्र भिलाई और हथखोज, ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ती है। पुलिया की स्थिति लंबे समय से जर्जर थी, जिससे भारी वाहनों और स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भिलाई नगर निगम और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा समय पर मरम्मत न होने के कारण एसोसिएशन ने स्वयं इस कार्य को करने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरम्मत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे। यह पहल एसोसिएशन की सामाजिक जिम्मेदारी और समुदाय के प्रति समर्पण को दर्शाती है। इन सभी प्रयासों से स्पष्ट होता है कि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन न केवल अपने सदस्यों के हित में बल्कि समाज की भलाई के लिए भी सक्रिय रूप से कार्यरत है। उनकी यह प्रतिबद्धता अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत है और समाज में सहयोग और सद्भावना की भावना को प्रोत्साहित करती है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





