- Home
- business
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- निर्यात कर को लेकर उद्योगपतियों में रोष.. आयुक्त को ज्ञापन देकर अनैतिक कर पर रोक की मांग की….
निर्यात कर को लेकर उद्योगपतियों में रोष.. आयुक्त को ज्ञापन देकर अनैतिक कर पर रोक की मांग की….

निर्यात कर को लेकर उद्योगपतियों में रोष.. आयुक्त को ज्ञापन देकर अनैतिक कर पर रोक की मांग की….
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सभी उद्योगपतियों को नोटिस थमाकर निर्यातकर वो पिछले कई वर्षों का बकाया कर पटाने की मांग की गई।
उद्योग जगत के कई व्यापारियों ने आज निगम आयुक्त श्री राजीव पांडे से मुलाकात की।
ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त महोदय को जानकारी दी गई कि पूरे देश मे यह निर्यात कर किसी भी निगम द्वारा नही लिया जाता,सिर्फ भिलाई में क्यो? जब व्यापारी gst टेक्स दे रहा फिर ये नए टेक्स क्यो?
उद्योगपतियों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए निर्यातकर पर रोक लगाने की मांग की।
आयुक्त महोदय ने इस विषय पर विचार करने की बात कही ।
उद्योग जगत से जे पी गुप्ता,करमजीत बेदी,संदीप अग्रवाल व अनेक उद्योगपति उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





