• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • सांसद ने की अपील, पानी के एक एक बून्द का महत्व समझे और व्यर्थ ना बहने दे…

सांसद ने की अपील, पानी के एक एक बून्द का महत्व समझे और व्यर्थ ना बहने दे…

जल संकट से निपटने सांसद विजय बघेल ने की पहल, कलेक्टर और सिचाई विभाग के अफसर को निर्देश दिए, जलशयों से छोड़ा गया पानी…

सांसद ने की अपील, पानी के एक एक बून्द का महत्व समझे और व्यर्थ ना बहने दे…

भिलाई। गर्मी के इस सीजन में जिले का भूजल स्तर काफी नीचे गिरते जा रहा है। इससे गांव और शहर में भी जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है। बोर, ट्यूबवेल, तालाब सब सूखने लगे है. खेतो में खड़ी फसलों की सिंचाई से लेकर निस्तारी के लिए समस्या बढ़ने लगी है.
ऐसे में दुर्ग लोक सभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ने क्षेत्र वासियो की समस्याओं को देखते हुए बड़ी पहल की है।
जिले के कलेक्टर और सिंचाई विभाग अधिकारी को निर्देश दिए है की वे जिले की जरुरी व्यवस्था को देखते हुए जलाशय से पानी छोड़े. सांसद विजय बघेल के निर्देश पर सिचाई विभाग ने जलाशय से नहरो में पानी छोड़ दिया है। जो जलाशय से नहरो के माध्यम से होते हुए जिले के विभिन्न इलाको में पहुंच जायेगा। सांसद विजय बघेल ने पुरे दुर्ग लोक सभा क्षेत्र वासियो से अपील करते हुए कहाँ हैकि जलाशयों में इस बार पानी कम है. सिर्फ 40 प्रतिशत ही पानी बचा है. इस लिए लोग पानी का सद उपयोग करें. एक एक बून्द पानी की कीमत को समझने और व्यर्थ बहने ना दे. दुर्ग जिला सहित बेमेतरा के गांवों के तालाबों को भी नहर से पानी सप्लाई करके भरा जाएगा। इससे एक ओर जहां लोगों को पीने और निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इससे जिले का भूजल स्तर भी बढेगा।
दुर्ग जिला सहित बेमेतरा के गांवों के तालाबों को भी नहर से पानी सप्लाई करके भरा जाएगा। इससे एक ओर जहां लोगों को पीने और निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इससे जिले का भूजल स्तर भी रिचार्ज होगा। खेत में खड़े फसलों को पानी मिलेगा तो किसानों को लाभ होगा।
सांसद विजय बघेल ने सभी आम जानो से अपील की है की सभी जन जलशय के इस पानी को सभी जगह तक पहुँचाने में सिचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का पूरा सहयोग करे।

ADVERTISEMENT