- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- हुड़दंग से दूर उल्लासपूर्ण वातावरण में होली की रही धूम, शांति और कानून व्यवस्था में मुस्तैद रहा पुलिस महकमा, विधायक रिकेश ने दी बधाई
हुड़दंग से दूर उल्लासपूर्ण वातावरण में होली की रही धूम, शांति और कानून व्यवस्था में मुस्तैद रहा पुलिस महकमा, विधायक रिकेश ने दी बधाई

हुड़दंग से दूर उल्लासपूर्ण वातावरण में होली की रही धूम, शांति और कानून व्यवस्था में मुस्तैद रहा पुलिस महकमा, विधायक रिकेश ने दी बधाई
भिलाई । भिलाई में पुलिस महकमे की मुस्तैदी से शुक्रवार को होली का त्यौहार उल्लास और प्रेम भाव के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों के साथ जमकर रंग-गुलाल खेला और एक दूसरे को रंगोत्सव की बधाई दी। भिलाई में हर्ष उल्लास के साथ होली त्यौहार मनाने में तथा हुड़दंग को रोकने में मददगार लोगों को शुभकामनाएं देते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि क्षेत्र का पुलिस महकमा भी इसके लिए बधाई का पात्र है। दुर्ग पुलिस के अधिकारी गुरूवार और शुक्रवार को लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। पुलिस बल, पेट्रोलिंग टीम अपने अपने थाना क्षेत्र में सजगता से गश्त पर रही नतीजतन बड़ी अपराधिक और होली हुड़दंग की आड़ में मर्डर, मारपीट जैसे संगीन घटनाओं से हमारा क्षेत्र बचा रहा और लोग उल्लासपूर्ण ढंग से होली खेल सके। श्री सेन ने शांतिपूर्ण ढंग से रंग उत्सव मनाने में सहयोगी बने पुलिस महकमे को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, सभी सीएसपी, थाना प्रभारी और स्टाफ को साधुवाद है जिन्होंने त्यौहार पर अपने घर परिवार से दूर रहते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी की जिसकी वजह से हम सभी उल्लास से रंग उत्सव मना सके। सभी ने एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान का व्यवहार किया। लोगों ने अपने मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ नगर के गली-मोहल्लों में गश्त करते रहे। त्यौहार के बाद लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई की और एक साथ भोजन का आनंद लिया। भिलाई में होली ने एक बार फिर साबित किया कि यह त्यौहार समाज में एकता और भाईचारा बढ़ाने का माध्यम है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





