• Chhattisgarh
  • social news
  • sports
  • साइंस कॉलेज दुर्ग में अभाविप के नगर खेल कुंभ 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ…

साइंस कॉलेज दुर्ग में अभाविप के नगर खेल कुंभ 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ…

 

साइंस कॉलेज दुर्ग में अभाविप के नगर खेल कुंभ 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ ।

अभाविप के नगर खेल कुंभ 2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

खेल प्रतिभाओं को मिला सम्मान, युवाओं में दिखा खेलों के प्रति जोश

दुर्ग – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दुर्ग के खेलो भारत आयाम द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ 2025 का पुरस्कार वितरण एवं समापन आज भव्य समारोह के साथ हुआ। यह आयोजन 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दुर्ग नगर के विभिन्न खेल परिसरों में किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। खेलों के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, और हर खेल में प्रतिस्पर्धा का स्तर बेहद ऊँचा रहा।

समारोह में अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष देव सेन जी, प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा जी, विभाग सयोंजक पलाश घोष ,ज़िला सयोंजक प्रवीण यादव खेलो भारत प्रदेश संयोजक सत्यम शर्मा, अभाविप दुर्ग नगर अध्यक्ष अमृतेश शुक्ला, साइंस कॉलेज इकाई अध्यक्ष गजानंद साहू, इकाई मंत्री हर्षा चेलक विशेष रूप से उपस्थित रहे

अभाविप दुर्ग नगर अध्यक्ष अमृतेश शुक्ला की ने बताया कि नगर खेल कुंभ के अंतर्गत विभिन्न खेल पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य रूप से –गोली चम्मच, रस्सी खींच, तंगड़ी दौड़, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ इत्यादि खेल आयोजित हुआ ।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देव ने बताया कि इस नगर खेलकुंभ का आयोजन अखिल भारतीय योजना के अनुसार किया जा रहा है जिसमें आधुनिक खेलो के साथ साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो का भी आयोजन हुआ। इस आयोजन का प्रमुख ,उद्देश्य एक बड़े विद्यार्थी समूह को अपनी पुरानी पारंपरिक खेलो से जोड़ना एवं उन्हें वर्तमान परिदृश्य में जीवंत बनाए रखना है, इसी परिपेक्ष्य ने दुर्ग में भी विभिन्न स्थानीय खेलो का आयोजन होना तय हुआ है।
अभाविप छत्तीसगढ़ प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा खेलो भारत द्वारा आयोजित इस नगर खेल कुंभ का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, शारीरिक दक्षता और मानसिक मजबूती को विकसित करना है। साथ ही, इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने संस्कृति अपने पारंपरिक खेलो से जोड़ने का भी प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि इस खेल कुंभ में अधिक से अधिक विद्यार्थीयों को प्रतिभाग कराना, जिससे एक सकारात्मक एवं आनंदमयी वातावरण परिसर में बने।

खेलो भारत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक सत्यम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह नगर खेल कुंभ खेल का अपितु आनंद भी का कुंभ है। “खेलकूद से जीवन में अनुशासन, संयम और संघर्ष करने की क्षमता विकसित होती है ।अभाविप दुर्ग इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित हुए विजेता
नगर खेल कुंभ के पूरे आयोजन अधिकतम खेलो में साइंस कॉलेज का कब्जा, सभी विजेता खिलाड़ियों ट्रॉफी, मेडल एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

साइंस कॉलेज दुर्ग इकाई अध्यक्ष गजानंद साहू ने प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के समस्त प्रतिभागीयो, अतिथियों, शिक्षकों, निर्णायकों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी समस्त लोगों का आभार किया। इस अवसर पर अभाविप दुर्ग के समस्त कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित ।

ADVERTISEMENT