- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दो आवश्यक सुविधाओं का किया शुभारंभ, अब नहीं लगानी पड़ेगी लाईन, आनलाईन शिकायत का 24 घंटे में निदान…
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दो आवश्यक सुविधाओं का किया शुभारंभ, अब नहीं लगानी पड़ेगी लाईन, आनलाईन शिकायत का 24 घंटे में निदान…

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दो आवश्यक सुविधाओं का किया शुभारंभ, अब नहीं लगानी पड़ेगी लाईन, आनलाईन शिकायत का 24 घंटे में निदान…
*घर के बाहर लगे क्यू आर कोड से अब भिलाईवासी कर सकेंगे सम्पत्ति कर का भुगतान*
*निगम क्षेत्र के वार्डों में सफाई संबंधी शिकायतों का 24 घंटे के भीतर होगा निदान*
भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई के सभी वार्ड में अब लोगों के घर के बाहर क्यू आर कोड लगाए जाएंगे जिससे उन्हें सम्पत्ति कर जमा करने के लिए निगम काउंटर की कतार में खड़े नहीं होना पड़ेगा, लोग अपने घर से ही क्यू आर कोड स्केन कर सम्पत्ति कर समय पर जमा कर सकेंगे। आज सुबह नेहरू नगर जोन कार्यालय में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दो प्रमुख जनसुविधाओं का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आज जिन दो महत्वपूर्ण सुविधाओं का वैशाली नगर विधायक ने शुभारंभ किया उनमें से पहली क्यू आर कोड के माध्यम से सम्पत्ति कर जमा करने की है। एचडीएफसी बैंक ने निगम प्रशासन से सहमति लेकर नि:शुल्क सभी आवासों के बाहर क्यू आर कोड बना कर वितरण का निर्णय लिया है। इसके लिए निगम प्रशासन को कोई भी राशि एचडीएफसी बैंक को अदा नहीं करनी पड़ी है। घरों के बाहर क्यू आर कोड चस्पा होने से लोग अपना सम्पत्ति कर आसानी से बगैर काउंटर की कतार में लगे समय पर जमा कर सकेंगे। बताया गया है कि जल्द ही अब क्यू आर कोड लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। आज ही वैशाली नगर विधानसभा में “निदान” नामक ऐप की लांचिंग भी विधायक रिकेश सेन ने की है। यह ऐप वैशाली नगर क्षेत्र के सभी 37 वार्ड के लिए शुरू किया गया है जिसमें आस पास की गलियों सहित नाली आदि की सफाई की आनलाईन शिकायत वार्ड के रहवासी कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि शिकायत अपलोड होने के 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से वार्डवासियों को सफाई को लेकर की जा रही शिकायत पर अब पार्षद, निगम या जनप्रतिनिधियों को नहीं खोजना पड़ेगा बल्कि समस्या निराकरण करने वाले आनलाईन शिकायत पर स्वयं संबंधित स्थान पर पहुंच 24 घंटे के भीतर सफाई करवा कर समस्या का निदान करने तत्पर होंगे। निगम के अधिकारियों की एक टीम इस निदान ऐप पर आई शिकायतों की मानीटरिंग करेंगे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





