भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत मिले DGP से…

भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत मिले DGP से…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम से भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष भाजपा नेता अतुल पर्वत ने आज रायपुर पुलिस मुख्यालय पहुँच पुष्प गुच्छ भेट कर मुलाक़ात की व नई जिम्मेदारी के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं। अतुल पर्वत ने कहा नवनियुक्त डीजीपी के नेतृत्व में जनसहभागिता और अनुशासित पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ हो जाएगी इसके साथ ही पर्वत ने अपने फाउंडेशन के बारे में भी जानकारी दी ।

ADVERTISEMENT