• Chhattisgarh
  • crime
  • social news
  • भिलाई के फोटो स्टूडियो के संचालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत….

भिलाई के फोटो स्टूडियो के संचालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत….

भिलाई के फोटो स्टूडियो के संचालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत….

भिलाई बालोद। जानकारी के मुताबिक भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत निवासी नन्द किशोर वर्मा 35 वर्ष अपने मित्र के साथ किसी काम से बालोद गए हुए थे… देर रात बालोद से अपने घर भिलाई के लिए कार से निकले तभी उनकी कार बालोद के मेने रोड पे अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया … बताया गया की गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराई जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गये वहीं घटना स्थल पर नन्द किशोर की मौत हो गई व साथ में बैठे दोस्त को भी चोट लगी है जिसका इलाज चल रहा है। भिलाई के नंदनी रोड ओम लक्ष्मी फोटो स्टूडियो के संचालक नंदकिशोर वर्मा शादीशुदा व एक छोटे बच्चे के पिता थे।

ADVERTISEMENT