- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित हो सरपंच सहित कई कार्यकर्ता के साथ बीजेपी में प्रवेश…
बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित हो सरपंच सहित कई कार्यकर्ता के साथ बीजेपी में प्रवेश…

बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित हो सरपंच सहित कई कार्यकर्ता के साथ बीजेपी में प्रवेश…
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी के निज निवास सेक्टर 05 भिलाई में भाजपा के वरिष्ठ नेता जागेश्वर शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम भरर के जाम गांव ( आर ) के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती कौशल्या साहु एवं पूर्व सरपंच छबीलाल साहु पंच अपने पूरे कार्यकताओं के साथ में भाजपा की रीति नीति से मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय जी के सुशासन से प्रभावित होकर दुर्ग सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी ने बीजेपी में प्रवेश करने भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया इस अवसर पर चुनुराम चंद्राकर, शिव चंद्राकर, गोवर्धन सिंह, बसंत चंद्राकर, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





