- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- व्यवस्था सम्हालने युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपने पूरी टीम के साथ बोरिया गेट पहुचे…
व्यवस्था सम्हालने युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपने पूरी टीम के साथ बोरिया गेट पहुचे…

व्यवस्था सम्हालने युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपने पूरी टीम के साथ बोरिया गेट पहुचे…
भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा बोरिया गेट पर बेहतर व्यवस्था जमाने के लिए पिछले एक सप्ताह से एसोसिएशन के पदाधिकारी व गाड़ियों के सुपरवाईजर मौर्चा संभाले हुए है, आज इसी कड़ी में युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह अपने पूरी टीम के साथ बोरिया गेट पहुचे और मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार बीएसपी प्रबंधन एवं प्रशासन से हम गुहार लगा रहे है, हाल ही में बीएसपी के इडी वर्क्स के अफसर से भी बातचीत हुई थी, जिसमे उन्हें 7 बिन्दुओं पर ज्ञापन भी सौपा गया था, जिसमे प्रमुख रूप से बोरिया गेट में आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होना एवं दुर्घटना को लेकर हमने सुझाव दिए थे, और उन्होंने हमें आश्वस्त भी किया था की समस्याओं के समाधान को लेकर पहल की जाएगी, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक किसी प्रकार से पहल नहीं की, बल्कि हम लोगो के द्वारा ही पहल करते हुए, हमने अपनी गाड़ियों को सुचारू रूप से अन्दर ले जाना शुरू कर दिया, ताकि हमारी गाड़ियों की वजह से बीएसपी कर्मी या आम नागरिक या अधिकारी को किसी भी प्रकार से तकलीफ ना हो, जिसके लिए हमारे आदमी सुबह से ही यहाँ लगे रहते है, हालाकि यहाँ पार्किंग छोटी है फिर भी हम इस पार्किंग का उपयोग कर आने वाली गाड़ियों को यहाँ खड़े करवा रहे है और एक एक कर गाड़ियों को प्लांट के अन्दर भेज रहे है, पहले चारो तरफ से गाड़ियों आती थी, कोई भी कही भी गाड़ियों को खड़ा करता था जिससे पूरा चौक जाम हो जाता था, जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी,इन दुर्घटनाओं के चलते अधिकारी और कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच हमेशा विवाद की स्थिति देखने को मिलती थी, हम लोगो ने यहाँ पुलिस सहायता केंद्र ( भट्टी थाना ) भी खुलवाया था, लेकिन उससे भी कुछ विशेष फायदा नहीं हुआ, जिसके चलते व्यवस्था को सुधारने आज हमारे एसोसिएशन का एक एक पदाधिकारी यहाँ लगा हुआ है, और हम लोग खुद यहाँ के मनेजमेंट को सुधार रहे है।आज बोरिया गेट पहुचने वालों में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, ट्रांसपोर्ट मलकीत सिंह, ट्रांसपोर्ट शानू, जोगा राव सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर और सुपरवाईजर मौजूद थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





