- Home
- Chhattisgarh
- education
- politics
- social news
- ज्ञान जहां से प्राप्त करते हैं उनका सदैव सम्मान करें क्योंकि ज्ञान अंधकार को दूर करता है विधायक ललित
ज्ञान जहां से प्राप्त करते हैं उनका सदैव सम्मान करें क्योंकि ज्ञान अंधकार को दूर करता है विधायक ललित

ज्ञान जहां से प्राप्त करते हैं उनका सदैव सम्मान करें क्योंकि ज्ञान अंधकार को दूर करता है विधायक ललित
भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने सेंट थॉमस कॉलेज में
मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मूख्य अतिथि सामिल रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर जी ने सभी को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
*इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की* आज का दिन बहुत खास है। इस दिन हम न केवल अपने शैक्षिक परिणामों का जश्न मनाते हैं, बल्कि हम उस समर्पण और मेहनत का भी सम्मान करते हैं जो हम सभी ने पिछले साल के दौरान की है।वार्षिकोत्सव हमारे लिए एक उत्सव है, जिसमें हम अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं और आपस में मिलकर खुशी मनाते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि ज्ञान जहां से प्राप्त करते हैं उनका सदैव सम्मान करें क्योकि ज्ञान हमारे अंदर से अंधकार का दूर करता है। ज्ञान प्राप्त करने और इसे
निरंतर अम्यास करने से अनुमव आता है। अनुभव हमेशा
मार्दर्शक की भूमिका में होता है और जो हमें आगे बढ़ने में प्रेरित करता है।
सेंट थॉमस कॉलेज वार्षिकोत्सव में प्राचार्य डॉ. एमजी रोईमोन ने महविद्यालय का सत्र 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन पढा। इसमें उन्होंने कहा कि महाविद्यलय न केवल शेक्षणिक गतिविधियों में आगे है बल्कि खेल और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी भमिका निमाता है। इसी क्रम में कॉलेज के पत्रकारिता विमाग के विद्यर्थियंने जिला प्रशासन दुर्ग के साथ मिलकर लोकसभा चनाव 2024 में मीडिया मॉनेटरिंग का ‘कार्य किया था।
इसके लिए दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने ‘हेमचंद यादव विश्वविद्यलय, दुर्ग विश्वविद्यालयीन परीक्षा में8
गोल्ड मेडल सहित कुल 44 विद्यर्थियों ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। इन समी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में खेल, एनसीसी वएनएसएस में विशेष प्रदर्शन करने वालै छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया । वही इस अवसर पर कॉलेज ‘की ‘कर्मचारी शकुन यादव को मी महाविद्यालय में 25 वर्षों की सेवा पूरा करने पर शॉल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गयां।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी रजिस्टार, भूपेन्द्र कुलदीप, प्राचार्य एम .जी. रोयमन फादर टोमस रामबाण, फादर, डा.पी एस. वर्गीश,रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, मंत्री अजीत चौधरी, मनोज कुमार साहू, पार्षद माया यादव, संध्या सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के स्टॉप व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





