- Home
- Chhattisgarh
- समिति के सदस्यों ने किया जलाभिषेक…
समिति के सदस्यों ने किया जलाभिषेक…
युवाओं ने किया जलाभिषेक
भिलाई – सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक सगंठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने पुनः सावन के द्वितीय सोमवार को भी शिवनाथ नदी से जल लेकर पदयात्रा करते हुए सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ मंदिर खुर्सीपार शिवलिंग एवं हनुमान मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलार्पण किया समिति के अध्यक्ष श्री वी वायकुंठ राव ने बताया कि हमारी समिति के वरिष्ठ सदस्य विगत बीस वर्ष से बाबा धाम की यात्रा करते आ रहे है इस बार कोरोना सकंट के कारण वहां जाना सभंव नहीं है इसलिए हमारी समिति ने यह निर्णय लिया कि पूरे पांच सावन सोमवार शिवनाथ नदी से जल लेकर पदयात्रा करते हुए सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ मंदिर शिवलिंग एवं हनुमान मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे पदयात्रा मे सर्व श्री राजाराम पडींत, मुन्ना साहू,युवराज डडसेना,श्रीनिवास, विश्वनाथ,कन्हैया, सूरज ठाकुर, अकिंत अग्रवाल, राजेश, शुभ गोयल, यशवंत यादव, हर्ष जैसल,दुर्गश यादव शामिल थे