- Home
- Chhattisgarh
- crime
- 112 नंदनी स्टाफ द्वारा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया….
112 नंदनी स्टाफ द्वारा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया….
भिलाई -पुलिस ने बताया की शनिवार को करीब रात्रि 8 बजे ग्राम कोडिया व ननकट्टी के बीच एक्सीडेंट की सुचना मिलते ही थाना नंदनी की 112 की टीम मौके पर पहुँची जो मौके पर देवचरण पिता डमपत 33 वर्ष की सा : जोगिगुफ़ा का मौके पर होने से शव को शासकीय अस्पताल मरचुरी भेजा गया। मृतक ब्रांच पोस्ट ऑफिसर लिमतरा कुम्हारी में पदस्थ था । मृतक के बैग में 112 के स्टाफ आरक्षक क्रमांक 835 स्वेत कुमार साहू को मौके पर 73600 रुपये नगद , शासकीय समान व दस्तावेज मिला। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये , मृतक के विभाग पोस्ट आफिस दुर्ग से सम्पर्क कर सुपर्द किया गया । थाना 112 नंदनी स्टाफ द्वारा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया गया ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





