- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- हुसैनी सेना ने शबे बेरात की रात लंगर का भव्य आयोजन किया…
हुसैनी सेना ने शबे बेरात की रात लंगर का भव्य आयोजन किया…

हुसैनी सेना ने शबे बेरात की रात लंगर का भव्य आयोजन किया…
भिलाई। शबे बेरात की रात में मुस्लिम कब्रिस्तान रामनगर कैम्प 1 में हुसैनी सेना के जानिब से और एच के डी ग्रुप के जानिब से मिल जुल कर लंगर का एहतमाम किया गया जिसमें सभी आवाम ने इसका लुत्फ लिया जिसमें चाय, पानी, पोहा, चना, पुलाव और सुबह तक प्रोग्राम को अंजाम दिया गया जिसमें हमारे हुसैनी सेना के कौर कमेटी के मेंबर मौजुद रहे। सोहेल राईन दुर्ग जिला अध्यक्ष गुफरान खान, मोहम्मद गोस,आफताब , सुहैल अहमद,अंसारी, लल्लू, यासीन, जहांगीर, नदीम, अरमान, परवेज सलमानी, रमजान खान, शकील वसीम, हैदर अली, अकरम अली, अफसर अली ,शहीद भाई, मासी आजाद, शाहिद, लुकमान, जिम्मी भाई,रईस ईमाम, अंसर , सलमान, जानी भाई, शहादत ,इस्तियाक, साबिर, शेख समीर, मोहम्मद मैराज, तहलील आदि लोग उपस्थित रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





