• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रोजगार मेला का आयोजन किया गया

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रोजगार मेला का आयोजन किया गया

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में रोजगार मेला का आयोजन किया गया

भिलाई।डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट भिलाई के द्वारा रोजगार व मार्गदर्शन समिति के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य प्रवक्ता श्रीमती स्वपनिल जना एवं सहायक के रूप में श्री आशीष साहू,श्रीमती प्रियंका परमार रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने छात्र छात्राओं को नवाचार में प्रयोग होने वाली उन्नत तकनीक से रूबरू होने के बारे में बात कही और सामान्य शिक्षा के अलावा कौशल विकास के क्षेत्र में ध्यान आकर्षित संबंधित तथ्य को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया ।
मंच का संचालन डॉ.दीप्ती बघेल द्वारा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट सम्बन्धित जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रोजगार व मार्गदर्शन समिति के संयोजक डॉ ममता सराफ,श्रीमती रेणु वर्मा,श्रीमती उमा आडिल, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना दुबे,डॉ नीलम गुप्ता ,श्री कमुन वर्मा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग महाविद्यालय के कंप्यूटर प्राध्यापक श्री खोमन बंछोर के द्वारा किया गया।

ADVERTISEMENT