- Home
- Chhattisgarh
- politics
- पार्षद के हस्तक्षेप के बाद ठेला नाश्ता व्यवसायियों को मिली राहत…
पार्षद के हस्तक्षेप के बाद ठेला नाश्ता व्यवसायियों को मिली राहत…
भिलाई – भिलाई के सेक्टर 6 c मार्केट में पिछले 30 वर्षों से ठेला नाश्ता दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वालो को कोरोना काल लॉकडाउन के शुरुआत से अपने व्यापार को बंद करना पड़ा था 3 महीने से ज्यादा का समय बीत गया पर उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी रही, जिला कलेक्टर द्वारा कुछ नियम और शर्तों के साथ निगम क्षेत्र के ठेला नाश्ता सेंटर को अनुमति प्रदान की, बीएसपी का क्षेत्र होने की वजह से छोटे ठेला वाले लगातार बीएसपी प्रबंधक से कारोबार शुरू करने के लिए निवेदन भी किया.पर कोरोना का हवाला देकर कारोबार न शुरू करने की बात प्रबंधक द्वारा की गई. जिससे परेशान होकर स्थानीय पार्षद सूर्यकांत सिन्हा के नेतृत्व में आज दो दर्जन से ज्यादा ठेला व्यवसाय भिलाई के सिविक सेंटर स्थित है टी ए बिल्डिंग पहुंचे. जहां वह अपनी बातों को स्थानीय पार्षद के माध्यम से प्रबंधन तक पहुंचाने व ठेला नाश्ता कारोबार को पुनः शुरू करने की बात पार्षद से कहते हुए प्रबंधक के पास पार्षद सहित उनका दल पहुंचा. काफी देर तक चलता रहा डिस्कशन जिसके बाद पार्षद ऑफिस से आकर दो दर्जन से ज्यादा ठेले कारोबारियों को पार्षद द्वारा अधिकारियों से हुई बातचीत से अवगत कराया गया. पार्षद ने कहा कि नियमों के अनुसार व्यवसाय करने की बात द्वारा प्रबंधक कही गई है. कारोबार के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करना है सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क का उपयोग सोशल फिजिकल डिस्टेंस का भी उपयोग करना है वही किसी भी स्थिति में बैठा कर सामान खिलाने की व्यवस्था ना हो जो भी ग्राहक है उन्हें पार्सल देने की व्यवस्था होना चाहिए. पार्षद की बात सुनकर ठेला व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे खुशी के मारे पार्षद जिंदाबाद प्रबंधक जिंदाबाद के नारे तक ठेला व्यवसायियों ने लगाया. उस दौरान भिलाई नगर पुलिस, भट्टी पुलिस मौजूद रही.
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






