- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- सेवानिवृत्त जवानों और शहीदों का हम हिंदुस्तानी मंच ने किया सम्मानित, देशभक्ति गीतों ने बांधा समां…
सेवानिवृत्त जवानों और शहीदों का हम हिंदुस्तानी मंच ने किया सम्मानित, देशभक्ति गीतों ने बांधा समां…

सेवानिवृत्त जवानों और शहीदों का हम हिंदुस्तानी मंच ने किया सम्मानित, देशभक्ति गीतों ने बांधा समां
– कीर्ति चक्र से सम्मनित संतोष राले और सैन्य मनोवैज्ञानिक डॉ वर्णिका ने साझा किए अनुभव।
– हम हिंदुस्तानी मंच का आयोजन।
भिलाई। हम हिंदुस्तानी मंच के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल ऐवन्यू रोड, सेक्टर 10, गुंडिचा मंडप सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किया गया था। देशभक्ति पर आयोजित इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं में देश की रक्षा करने वाले सेवानिवृत्त वीर जवानों, समाज सेवा और देशहित के कार्यो से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया।
सेना के जवानों को समर्पित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मराठा लाईट इनफेनटरी कीर्ति चक्र से सम्मानित पुणे के सूबेदार संतोष राले और डॉ वर्णिका शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान देशभक्ति गीतों के साथ-साथ कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और राष्ट्र को समर्पित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किये गये थे।
00
तीनों सेना के 20 पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान,,,,,
कार्यक्रम का उद्द्घाटन मुख्य अतिथि सूबेदार संतोष राले और हम हिंदुस्तानी मंच के सदस्यों द्वारा भारत माता के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में मंच के उद्देश्य से अवगत कराते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान काफी संख्या में सैनिक परिवार सहित उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम की शुरुवात देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवार जनों में और उनके माता-पिता को प्रतीक चिन्ह, शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद थल, जल, वायु सेना के लगभग 20 पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मंच के संजीव सिंह और संगीता मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान भास्कर तिवारी व उनकी टीम ने देशभक्ति गीत गाकर समां को बांधे रखा।
000
दुश्मनों से युध्द करने का बताया वृत्तांत,
पिछले 7 सालों से आयोजित होने वाले इस देशभक्ति कार्यक्रम में इस बार मराठा लाइट इनफेनटरी ऑपरेशन में दुश्मनों से सामना कर जीत हासिल कर कीर्ति चक्र से सम्मानित सूबेदार संतोष राले ने अपने युध्द के वत्तांत को साझा किया, जिसे सुनकर दर्शकदीर्घा के रोंगटे खड़े हो गए।
00
बच्चों को रोबोट नही, बनाएं संस्कारवान- डॉ वर्णिका
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की राष्ट्रीय महासचिव व सैन्य मनोवैज्ञानिक डॉ वर्णिका शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाएं रखने देश के युवाओं को समाज के बुजुर्गो से संस्कार व उनके अनुभवों से सीख लेने अपील की। इस दौरान डॉ वर्णिका ने अपने बच्चों को रोबोट न बनाकर संस्कारवान भारतीय नागरिक बनाने पर जोर दिया।
000कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा, बृजेश बिचपुरिया, पार्षद भोजराम सिन्हा, सुभद्रा सिंह, योगेद्र सिंह, अरुण सिंह सिसोदिया, मंच के अध्यक्ष एस मोहन, महेंद्र प्रताप सिंह, शैलेश कुमार, डॉ अनुज नारद, डॉ अनुज खरे, संजीव सिंह, टी श्रीकांत, समीर घोषाल, बृजेश रजवानिया, डॉ नीरज शर्मा, डीआर एकता गुप्ता, जाकिर अंसारी, महावीर जैन, राहुल श्रीवास्तव, सुमित कनौजिया, डॉ पोषण देवांगन, रोहित सिंह, , डॉ रतन तिवारी, डॉ संध्या चौधरी, डॉ आरती चौधरी, छाया सिंह, ग्रिष्मा व्यास, नवनीत कौर और मनोज बावनकर और मंच के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






