• Chhattisgarh
  • social news
  • अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन ही सच्ची देशभक्ति -डा अश्विनी महाजन

अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन ही सच्ची देशभक्ति -डा अश्विनी महाजन

अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन ही सच्ची देशभक्ति -डा अश्विनी महाजन

भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3 में 76वें गणतंत्र दिवस का उल्लासमय एवं जोशपूर्ण आयोजन प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं एनसीसी कैडेट द्वारा जोशपूर्ण सलामी दिया गया। ध्वजारोहण पश्चात महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में स्थित अमर स्वतंत्रता सेनानी एवं छत्तीसगढ़ के स्वप्न द्रष्टा डॉ खूबचंद बघेल जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एन एस एस स्वयंसेवक एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यों के पालन का शपथ भी दिलाया गया।

गणतंत्र दिवस की गौरवपूर्ण आयोजन अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि ‘हम केवल अपने अधिकारों का ध्यान रखते हैं, जबकि कर्तव्यों को भूल जाते हैं और एक व्यक्ति के अधिकार दूसरे के लिए कर्तव्य हैं; तो दूसरे के अधिकार हमारे लिए भी कर्तव्य हैं और कर्तव्यों के पालन में ही सच्ची देशभक्ति एवं देश के प्रति निष्ठा प्रदर्शित होती हैं‌। हम जहां भी हैं, जिस भी समाज में हैं वहां अपने कर्तव्यों का सच्चा लगन से पालन करें तो हमारा राष्ट्र पूर्व की भांति स्वर्ग ही बन जाएगा।’ प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि ‘ आज का यह आयोजन हमारे स्वतंत्रता पूर्ण जीवन के लिए न्यौछावर हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों के बलिदानों के प्रति एक श्रद्धांजलि एवं स्मृति में रखने का एक अवसर भी प्रदान करती है और इस अवसर पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हमें अपने राष्ट्र के प्रति देशभक्ति पूर्ण, ईमानदारी एवं निशक्तों की मदद व्यवहार से ही दे सकते हैं।

डॉ शैलेंद्र ठाकुर द्वारा गणतंत्र दिवस और संविधान के मूल्यों पर अपना उद्बोधन दिया गया। साथ ही ‘ए मेरे वतन के लोगों’ देशभक्ति गीत का भाव विभोर पूर्ण गायन डॉ शीला विजय द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन सीपीएल वाय हेम शांति द्वारा किया गया एवं एनसीसी परेड का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर विजेश पथोडे एवं पी सौजन्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर 93 एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, तथा विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT