- Home
- Chhattisgarh
- politics
- social news
- अभिनेता , राजनेता चिरंजीवी से दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की भलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने…
अभिनेता , राजनेता चिरंजीवी से दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की भलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने…

मेगास्टार चिरंजीवी से दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की भलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत ने…
भिलाई। ( बेहतर संवाद) दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध और जन जन के प्रिय अभिनेताओं में से एक मेगास्टार चिरंजीवी से दिल्ली प्रवास के दौरान अतुल पर्वत ने सौजन्य मुलाक़ात कर मकर संक्रांति एवं पोंगल पर्व के विशेष अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।अतुल पर्वत ने कहा श्री चिरंजीवी न केवल फिल्म जगत में अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि समाजसेवा और जनहित के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। चिरंजीवी जी जैसे महान व्यक्तित्व से मिलने का यह अवसर मेरे लिए प्रेरणादायक रहा । राजधानी दिल्ली में इस मुलाकात के दौरान मैंने उन्हें अपनी संस्था भिलाई कैन डू पर्वत फॉउंडेशन के बारे में भी बताया,साथ ही हर वर्ष मेरी संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है इसकी भी जानकारी दी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





