• Chhattisgarh
  • education
  • social news
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में “गणित नवाचार और प्रगति का फल” विषय पर चित्रकला व प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन…

स्वरूपानंद महाविद्यालय में “गणित नवाचार और प्रगति का फल” विषय पर चित्रकला व प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन…

भिलाई। स्वरूपानंद महाविद्यालय में “गणित नवाचार और प्रगति का फल” विषय पर चित्रकला व प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन
गणित के क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में गणित विभाग द्वारा “गणित नवाचार प्रगति का फल” विषय पर प्रश्नमंच और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित ने बताया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का गणित के क्षेत्र में उनके योगदान को परिचित कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रश्नोत्तरी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को गणितिय सोच और नवाचार के लिये प्रेरित करना था। गणित विज्ञान ही नहीं अपितु हमारे जीवन के हर पहलू में शामिल है वह हमारे प्रगति और विकास का आधार है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई दी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने गणित के महत्व और उसमें नवाचार की आवश्यकता पर अपने विचार प्रगट किये व बताया गणित और विज्ञान के बीच घनिष्ठ संबंध है जिसने प्रौद्योगिकी के विकास को नई दिशा प्रदान की।
प्रतियोगिता की दो प्रमुख श्रेणियां थी प्रश्नोत्तरी जिसमें प्रतिभागियों से गणितीय समस्याओं और नवाचार से संबंधित प्रश्न पूछे गये विद्यार्थियों ने अपने बुद्धिमता और गणितीय सोच को प्रस्तुत किया।
पोस्टर प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों ने गणित का दैनिक जीवन में महत्व को बताया व गणित के माध्यम से नवाचार और प्रगति के विचारों को कला के माध्यम से चित्रित किया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गणित और उसके संभावित प्रयोगो की जानकारी प्राप्त हुई। निर्णायक के रूप में स.प्रा. डॉ. शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बॉयोटेक्नालॉजी एवं स.प्रा. श्रीमती एन बबीता विभागाध्यक्ष भौतिकी उपस्थित हुई। निर्णायकों ने कहा ऐसे आयोजनों से छात्रो में गणित के प्रति रूचि और उसके विविध उपयोगों को समझने की क्षमता बढ़ती है जिससे उच्च शिक्षा में वे गणित विषय लेने के लिये प्रेरित होंगे। पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान फुलप्रीत कौर बीएससी कंप्यूटर तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पूजा बीएससी कंप्यूटर तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान सानिया खान बीसीए प्रथम सेमेस्टर रहे।
क्विज कम्पटीशन में विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान साम्या सोनकर बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान ख़ुशी बीसीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान निकिता बीएससी प्रथम सेमेस्टर रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. गणित कामिनी वर्मा, स.प्रा. लीना रावटे, स.प्रा. मधु पटवा ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित हुए।

ADVERTISEMENT