• Chhattisgarh
  • politics
  • social news
  • पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे भिलाई के आनंद चार्ट में… गुपचुप का उठाया लुफ्त….

पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे भिलाई के आनंद चार्ट में… गुपचुप का उठाया लुफ्त….

पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे भिलाई के आनंद चार्ट में… गुपचुप का उठाया लुफ्त….

भिलाई। अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संगम लाल गुप्ता अचानक भिलाई के आनंद चार्ट सेंटर पहुंचे। जहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के विनोद गुप्ता व उनके परिवार सहित मित्र गणों ने पूर्व सांसद का जोरदार स्वागत करते हुए भिलाई की भूमि पर अभिनंदन किया। व उपस्थित लोगों से परिचय करवाया तत्पश्चात आनंद चार्ट सेंटर में खड़े होकर गुपचुप व चार्ट का आनंद लिया इस दौरान बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT