• Chhattisgarh
  • social news
  • उड़िया समाज में फैली कुरीतियो को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान…अभा उड़िया समाज की बैठक में निर्णय…

उड़िया समाज में फैली कुरीतियो को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान…अभा उड़िया समाज की बैठक में निर्णय…

उड़िया समाज में फैली कुरीतियो को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
अभा उड़िया समाज की बैठक में निर्णय

शहीद वीर नारायण पावर हाउस और खुसीपार में हुई बैठक

मिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा शहीद वीर नारायण नगर पावर हाउस और शिवाजी नगर खुर्सीपार गेट में बैठक हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी ने किया। बैठक की शुरुआत समाज के महासचिव तरुण निहाल ने किया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियां को लेकर लोगों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि समाज में फैले शराब, नशापान पर पाबंदी करने जागरुकता लाने जिले के हर उडिया बस्ती में अभा उड़िया समाज की टीम पहुंच रही है। समाज में जुड़ने वाले नए युवा एकजुट होकर नशे को समाज से पूरी तरह पाबंदी करने के प्रयास में जुटे हुए है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में समाज का अहम योगदान होगा। सदस्यता अभियान और नए साल में अमा उड़िया समाज नए रुप में बेहतर काम करने की योजना बैठक में बनाई गई। अब समाज से कई युवक, युवतियां, महिलाएं भी जुड़कर काम करने में आगे आ रही है। इसके अलावा समाज के साधु सुरजाल व पूरन नायक ने बैठक में कहा कि समाज को आगे लाने के लिए हम सब एकजुट होकर समाज के हित में काम करना होगा। इसके लिए हम सभी को एक होना पड़ेगा। बैठक में कृष्णा सोना, फिलिप सोना, नोरीन, महिपाल, मोनित, संतोष सोना, नोरोन जाल, मोतीलाल बाग, तुलसी मोगराज, गोलू, लक्ष्मण, श्रवण बाग, ईश्वर जाल, शेशो, दयानिधि विभार, राजू जाल, अर्जुन विभार, दीपक सोना, आशीष नंदा, संतोष क्षत्रिया, देवरात, टीके क्षत्रिया, बिसंबर तांडी, पानु कुमार, राजेश जाल, सुरेश सेठिया आदि समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे।

ADVERTISEMENT