- Home
- Chhattisgarh
- crime
- सड़क हादसे में घायलों को पूर्व विधायक डाहरे ने पहुंचाया अस्पताल:घटनास्थल से गुजरने के दौरान वाहन रुकवाकर मदद की
सड़क हादसे में घायलों को पूर्व विधायक डाहरे ने पहुंचाया अस्पताल:घटनास्थल से गुजरने के दौरान वाहन रुकवाकर मदद की

सड़क हादसे में घायलों को पूर्व विधायक डाहरे ने पहुंचाया अस्पताल:घटनास्थल से गुजरने के दौरान वाहन रुकवाकर मदद की
भिलाई। नंदिनी। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ग्राम गिरहोला सेमरिया से दशगात्र कार्यक्रम से अपने निवास रिसाली लौट रहे थे. इस दौरान नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम अहेरी बिरभाट के पास कार एवं दो पहिया वाहन में जोरदार एक्सीडेंट हो गया. कार एवं बाइक सवार आपस में टकरा गए और सड़क पर गिरकर घायल हो गए. इसी दौरान वहां से पूर्व विधायक अहिवारा विधानसभा साँवला राम डाहरे गुजर रहे थे.
पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे ने घायलों की मदद करने रोका अपना गाड़ी: सड़क दुर्घटना में घायलों को देख पूर्व विधायक डाहरे ने तुरंत अपना गाड़ी रोका. मानवता का परिचय देते हुए घायलों को एम्बुलेंस की व्यवस्था कराकर नजदीकी सुपेला शासकीय अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान पूर्व विधायक डाहरे घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने को लेकर तत्पर दिखे. अपने साथ मौजूद लोगो को अस्पताल में घायलों का तुरंत अच्छे से इलाज कराने और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।पूर्व विधायक डाहरे ने बताया कि घायलों ने अपनी पहचान मुंगेली निवासी के रूप में बताई है,उनके परिजनों से सम्पर्क करके घटना की सूचना दी गई है, वह भिलाई के लिए रवाना हो चुके हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





