- Home
- Chhattisgarh
- crime
- थाना पाटन एवं उतई क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की बैंकों, एटीएम एवं कॅश वैन की सुरक्षा के संबंध में मीटिंग…
थाना पाटन एवं उतई क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की बैंकों, एटीएम एवं कॅश वैन की सुरक्षा के संबंध में मीटिंग…
*थाना पाटन एवं उतई क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों की बैंकों, एटीएम एवं कॅश वैन की सुरक्षा के संबंध में मीटिंग*
भिलाई – पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के पर्यवेक्षण में थाना पाटन एवं थाना उतई में बैंक अधिकारियों के साथ बैंकों एवं एटीएम तथा कॅश वैन की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक सहयोग एवं समन्वय हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें की बैंक परिसर एवं एटीएम में लगे अलार्म एवं सायरन तथा आग बुझाने वाले उपकरणों की उपलब्धता सीसीटीवी कैमरे तथा एटीएम कैश लाने ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग में आए सभी बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस के साथ बेहतर तालमेल एवं सहयोग करते हुए निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही । उक्त मीटिंग में थाना उतई एवं थाना पाटन क्षेत्र के सभी बैंक से अधिकारी शामिल हुए.